कश्मीरी पंडित, खान फैमिली में की शादी, बीवी भी उम्र में 5 साल बड़ी
Bollywood May 25 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
41 साल के हुए कुणाल खेमू
कुणाल खेमू कश्मीरी पंडित हैं। उनका जन्म 25 मई 1983 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ था। उनके पिता का नाम रवि खेमू और मां का नाम ज्योति खेमू है।
Image credits: Facebook
Hindi
खेमू फैमिली को करना पड़ा था जम्मू-कश्मीर से पलायन
1990 के दशक में जब जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक विद्रोह शुरू हुआ तो कुणाल खेमू की फैमिली को वहां से पलायन करना पड़ा था। वे वहां से मुंबई आए और मीरा रोड पर रहने लगे।
Image credits: Facebook
Hindi
1987 में किया कुणाल खेमू ने एक्टिंग डेब्यू
कुणाल तब 4 साल के थे, जब उन्होंने दूरदर्शन के शो 'गुल गुलशन गुलफाम' से एक्टिंग डेब्यू किया था। 1993 में आई 'सर' उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, जिसमें वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखे थे।
Image credits: Facebook
Hindi
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई फिल्मों में दिखे कुणाल खेमू
कुणाल खेमू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'हम हैं राही प्यार के', 'राजा हिंदुस्तानी', 'भाई' 'ज़ख्म', 'दुश्मन' और 'अंगारे' जैसी फिल्मों में काम किया।
Image credits: Facebook
Hindi
लीड एक्टर के तौर पर कुणाल खेमू की पहली फिल्म
कुणाल खेमू ने लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'कलयुग' 2005 में रिलीज हुई थी, जिसे क्रिटिक्स की खूब सराहना मिली थी।
Image credits: Facebook
Hindi
इन फिल्मों में नज़र आए कुणाल खेमू
कुणाल खेमू की पॉपुलर फिल्म की बात करें तो वे 'ढोल', 'गोलमाल 3', 'गो गोवा गॉन', 'गोलमाल अगेन', 'कलंक', 'लूटकेस' और 'मडगांव एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
मुस्लिम फैमिली में की कुणाल खेमू ने शादी
कुणाल खेमू की शादी सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान से हुई है। सोहा उम्र में कुणाल से 5 साल बड़ी हैं। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है।