रिम्पी कौर उर्फ माही गिल जन्म 1975 में चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था। कथित तौर पर उनकी शादी महज़ 17 साल की उम्र में बिक्रमजीत सिंह से हुई थी, जल्दी ही उनका तलाक हो गया था।
माही गिल को फिल्मों में बड़ा ब्रेक 2003 में रिलीज हुई फिल्म हवाएं से मिला था। हालांकि उन्हें असली पहचान 2009 की हिट Dev.D मिली थी जिसने उन्हें पॉप्युलैरिटी दिलाई थी।
माही गिल के कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल ऑफर हुए। उनकी इमेज बोल्ड एक्ट्रेस की बन गई थी
माही गल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि Dev.D के बाद मुझे ऐसे किरदार के ऑफर मिलने शुरु हुए जिसके पूरी फिल्म में दो- चार बोल्ड सीन होते थे।
2010 में माही गिल को सलमान खान की दबंग में को- एक्ट्रेस का अच्छा रोल ऑफर हुआ था। इस मूवी ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।
माही गिल ने दबंग 2 में निर्मला का किरदार अदा किया था । इस फिल्म ने भी बंपर कमाई की । हालांकि माही इसके अगले तीसरे सीक्वल में नज़र आई थी।
माही गिल को दबंग फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने का बहुत पछतावा है । उन्हें इसके बाद बहुत छोटे किरदार के ऑफर मिल रहे थे।
दबंग फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने दुनिया भर में 687 करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्हें दबंग फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने का बहुत पछतावा है । इसके बाद बहुत छोटे किरदार के ऑफर मिल रहे थे।
माही गिल ने रवि केसर के साथ दूसरी शादी की है। वे इस समय गोवा में रहती हैं।