Hindi

17 में शादी, 33 में मिला ब्रेक,687CR की फ्रेंचाइजी मूवी करने का अफसोस

Hindi

माही गिल की महज 17 साल में हुई शादी

रिम्पी कौर उर्फ माही गिल जन्म 1975 में चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था। कथित तौर पर उनकी शादी महज़ 17 साल की उम्र में बिक्रमजीत सिंह से हुई थी, जल्दी ही उनका तलाक हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

अनुराग कश्यप ने दिया माही गिल को बड़ा मौका

माही गिल को फिल्मों में बड़ा ब्रेक 2003 में रिलीज हुई फिल्म हवाएं से मिला था। हालांकि उन्हें असली पहचान 2009 की हिट Dev.D मिली थी जिसने उन्हें पॉप्युलैरिटी दिलाई थी।

Image credits: social media
Hindi

माही गिल को मिले छोटे रोल

माही गिल के कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल ऑफर हुए। उनकी इमेज बोल्ड एक्ट्रेस की बन गई थी

Image credits: social media
Hindi

माही गिल को बोल्ड सीन ही होते थे ऑफर

माही गल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि Dev.D के बाद मुझे ऐसे किरदार के ऑफर मिलने शुरु हुए जिसके पूरी फिल्म में दो- चार बोल्ड सीन होते थे।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान की मूवी में मिला मौका

2010 में माही गिल को सलमान खान की दबंग में को- एक्ट्रेस का अच्छा रोल ऑफर हुआ था। इस मूवी ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

दबंग 3 से माही गिल ने किया किनारा

माही गिल ने दबंग 2 में निर्मला का किरदार अदा किया था । इस फिल्म ने भी बंपर कमाई की । हालांकि माही इसके अगले तीसरे सीक्वल में नज़र आई थी।

Image credits: social media
Hindi

साइड एक्ट्रेस बनकर रह गईं माही गिल

माही गिल को दबंग फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने का बहुत पछतावा है । उन्हें इसके बाद बहुत छोटे किरदार के ऑफर मिल रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान की दबंग फ्रेंचाइजी की कमाई

दबंग फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने दुनिया भर में 687 करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्हें दबंग फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने का बहुत पछतावा है । इसके बाद बहुत छोटे किरदार के ऑफर मिल रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

Mahie Gill ने की दूसरी शादी

माही गिल ने रवि केसर के साथ दूसरी शादी की है। वे इस समय गोवा में रहती हैं।

Image credits: social media

ऋतिक रोशन की FIGHTER के 9 मोमेंट, जो खड़े कर देते हैं रोंगटे

कौन है FIGHTER का खूंखार विलेन, जिसने ऋतिक रोशन संग किए भयानक एक्शन

क्या था Pulwama attack, जिसका बदला लेने पहुंचे Fighter, कांपा पाक

1 खूंखार विलेन, 8 बड़े चेहरे, जानें क्या-क्या दिखा FIGHTER ट्रेलर में