4 साल स्ट्रगल,3 बार सुसाइड की कोशिश, डायरेक्ट ने कहा गेटआउट, अब स्टार
Bollywood Apr 23 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल 2024 को 55 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मनोज बाजपेयी को एनएसडी से तीन बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था।
मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के बेलवा गांव में 23 अप्रैल 1969 को हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
मनोज बाजपेयी को पहली फिल्म के लिए 4 साल लंबा स्ट्रगल करना पड़ा था।
Image credits: Instagram
Hindi
पहली बार आया सुसाइड का ख्याल
गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर ने बताया कि एक बार एक ही दिन में उनके हाथ से तीन प्रोजेक्ट चले गए थे। उस समय वे बहुत मायूस हो गए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
दोस्तों ने निकाला डिप्रेशन से बाहर
लगातार फेल्युर की वजह से वे कम से कम तीन बार मरने का पक्का फैसला कर चुके थे। मनोज के दोस्त उनके पास सोते थे, उन्हें डर था कि मैं सचमुच खुदकुशी ना कर लूं।
Image credits: Instagram
Hindi
मनोज को मुंबई में रहने के लिए जगह नहीं थी खाने के भी लाले थे।
Image credits: instagram/sahixd
Hindi
सत्या के बाद बदली मनोज बाजपेयी की लाइफ
मनोज बाजपेयी को पहले शॉट के बाद सेट से चले जाने का अल्टीमेटम दे दिया था। बैंडिंट क्वीन फिर सत्या, दोनों फिल्मों ने मनोज बाजपेयी की लाइफ को पूरी तरह चेंज कर दिया था।