एक्टिंग करते-करते खूंखार विलेन बन गया मौलाना, अब पढ़ा रहा इस्लाम का पाठ
Bollywood Jan 14 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
चर्चा में 'फूल और कांटे' के रॉकी
अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' में रॉकी का रोल निभाने वाले एक्टर आरिफ खान सुर्खियां बटोर रहे हैं। खासकर उनका ताजा लुक तेजी से वायरल हो रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
अजय देवगन के साथ ही किया था आरिफ खान ने डेब्यू
आरिफ खान ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी। अजय देवगन इस फिल्म के हीरो थे और आरिफ ने इसमें विलेन की भूमिका निभाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
आरिफ खान कई स्टार्स की फिल्मों में नज़र आए
आरिफ खान ने सलमान खान के साथ 'वीरगति', सुनील शेट्टी के साथ 'मोहरा' और अजय देवगन के साथ 'दिलजले' जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी।
Image credits: Social Media
Hindi
2007 में हॉलीवुड चले गए आरिफ खान
आरिफ खान ने 2007 में हॉलीवुड में डेब्यू किया। वे एंजेलिना जोली स्टारर 'अ माइटी हार्ट' में टैक्सी ड्राइवर के रोल में दिखे थे। उनके किरदार को यहां भी खूब पसंद किया।
Image credits: Social Media
Hindi
फिर आरिफ खान ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ मौलाना बन गए
आरिफ खान फिल्मों में अच्छा कर रहे थे। लेकिन इसी बीच वे ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ तब्लीगी जमात में शामिल हो गए। अब वे मौलाना बन इस्लाम का पाठ पढ़ाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर आरिफ खान ने फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ी
आरिफ ने लहरें रेट्रो को बताया था कि वे फिल्म इंडस्ट्री में अशांत- असंतुष्ट फील कर रहे थे। खुद से पूछते थे कि अच्छे रोल करने के बावजूद उन्हें मशहूर बैनर्स अप्रोच क्यों नहीं कर रहे?
Image credits: Social Media
Hindi
नशे की आदत ने आरिफ खान को और निराश किया
आरिफ के मुताबिक़, अनहेल्दी हैबिट्स और नशीली चीजों के सेवन ने उन्हें और निराश किया। उन्होंने 7-8 साल बॉलीवुड को दिए और फिर इस्लाम की राह पर निकल पड़े।