क्या करती है प्रतीक बब्बर की दूसरी बीवी, भारत नहीं इस देश में पैदा हुई
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने फिर से शादी कर ली है। उनकी दूसरी पत्नी का नाम प्रिया बनर्जी है। जानिए प्रिया बनर्जी के बारे में सबकुछ...
Bollywood Feb 14 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
प्रिया बनर्जी की उम्र कितनी है?
प्रिया बनर्जी का जन्म 14 अप्रैल 1990 को कनाडा के कैलगरी (अल्बेरिया) में हुआ था। उनके पैरेंट्स मूल रूप से पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिस वर्ल्ड में हिस्सा ले चुकीं प्रिया बनर्जी
प्रिया बनर्जी ने 2011 में मिस वर्ल्ड पीजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। खूबसूरती की इस प्रतियोगिता में उन्होंने कनाडा को रिप्रेजेंट किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या करती हैं प्रिया बनर्जी?
प्रिया बनर्जी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 तेलुगु फिल्म Kiss से की थी। बॉलीवुड में उनकी एंट्री 2015 में जज्बा से हुई थी, जिसमें ऐश्वर्या राय का लीड रोल था।
Image credits: Instagram
Hindi
इन फिल्मों में काम कर चुकीं प्रिया बनर्जी
प्रिया ने तेलुगु में 'जोरू' और 'असुरा' और हिंदी में '2016: : द एंड', 'दिल जो ना कह सका', '3 देव', 'हमें तुमसे प्यार कितना' और तमिल में 'Chithiram Pesuthadi 2' में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
इन वेब सीरीज में भी दिख चुकीं प्रिया बनर्जी
प्रिया बनर्जी ने 'हैलो मिनी', 'ट्विस्टेड', 'भंवर', '11th Hour', 'राणा नायडू' और 'अधूरा' जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
2020 से प्रतीक बब्बर संग हैं प्रिया बनर्जी
ख़बरों की मानें तो प्रिया बनर्जी 2020 से प्रतीक बब्बर के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, दोनों की सगाई जनवरी 2024 में हुई थी। 14 फरवरी 2025 को उनकी शादी हो गई।