Hindi

क्या करती है प्रतीक बब्बर की दूसरी बीवी, भारत नहीं इस देश में पैदा हुई

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने फिर से शादी कर ली है। उनकी दूसरी पत्नी का नाम प्रिया बनर्जी है। जानिए प्रिया बनर्जी के बारे में सबकुछ...

Hindi

प्रिया बनर्जी की उम्र कितनी है?

प्रिया बनर्जी का जन्म 14 अप्रैल 1990 को कनाडा के कैलगरी (अल्बेरिया) में हुआ था। उनके पैरेंट्स मूल रूप से पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिस वर्ल्ड में हिस्सा ले चुकीं प्रिया बनर्जी

प्रिया बनर्जी ने 2011 में मिस वर्ल्ड पीजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। खूबसूरती की इस प्रतियोगिता में उन्होंने कनाडा को रिप्रेजेंट किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करती हैं प्रिया बनर्जी?

प्रिया बनर्जी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 तेलुगु फिल्म Kiss से की थी। बॉलीवुड में उनकी एंट्री 2015 में जज्बा से हुई थी, जिसमें ऐश्वर्या राय का लीड रोल था।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में काम कर चुकीं प्रिया बनर्जी

प्रिया ने तेलुगु में 'जोरू' और 'असुरा' और हिंदी में '2016: : द एंड', 'दिल जो ना कह सका', '3 देव', 'हमें तुमसे प्यार कितना' और तमिल में 'Chithiram Pesuthadi 2' में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन वेब सीरीज में भी दिख चुकीं प्रिया बनर्जी

प्रिया बनर्जी ने 'हैलो मिनी', 'ट्विस्टेड', 'भंवर', '11th Hour', 'राणा नायडू' और 'अधूरा' जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

2020 से प्रतीक बब्बर संग हैं प्रिया बनर्जी

ख़बरों की मानें तो प्रिया बनर्जी 2020 से प्रतीक बब्बर के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, दोनों की सगाई जनवरी 2024 में हुई थी। 14 फरवरी 2025 को उनकी शादी हो गई।

Image credits: Instagram

Gully Boy के 8 धांसू डायलॉग, एक तो 6 साल बाद भी लोगों की जुबान पर चढ़ा

सोनाक्षी-अदिति तक, शादी के बाद पहला Valentine Day मनाएंगी 6 हसीनाएं

प्यार हुआ, Live-In में भी रहे, फिर शादी नहीं, इन 9 कपल ने किया Breakup

विक्की कौशल से रश्मिका मंदाना तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Chhaava के स्टार