अक्षय कुमार नहीं, यह है Sky Force का असली हीरो, हर ओर हो रही तारीफ़!
Hindi

अक्षय कुमार नहीं, यह है Sky Force का असली हीरो, हर ओर हो रही तारीफ़!

रिलीज हुई फिल्म 'स्काई फोर्स'
Hindi

रिलीज हुई फिल्म 'स्काई फोर्स'

डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार इस फिल्म के लीड हीरो हैं।

Image credits: Social Media
अक्षय कुमार पर भारी पड़ा यह नया हीरो
Hindi

अक्षय कुमार पर भारी पड़ा यह नया हीरो

'स्काई फोर्स' से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है। लेकिन उन्होंने ऐसा परफॉर्मेंस दिया है कि हर ओर उनकी सराहना हो रही है। अक्षय से भी ज्यादा वीर की चर्चा हो रही है।

Image credits: Social Media
वीर पहाड़िया ने दी आउटस्टैंडिंग परफॉर्म
Hindi

वीर पहाड़िया ने दी आउटस्टैंडिंग परफॉर्म

फिल्म क्रिटिक्स से ऑडियंस तक वीर पहाड़िया की तारीफ़ कर रहे हैं। कोई उनके परफॉर्मेंस को आउटस्टैंडिंग बता रहा है तो कोई उन्हें सरप्राइजिंग कह रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

Sky Force में क्या है वीर पहाड़िया का रोल

'स्काई फोर्स' में वीर पहाड़िया 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या एमवीसी से प्रेरित टी. कृष्णा विजया उर्फ़ टैबी का किरदार निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं Sky Force फेम वीर पहाड़िया ?

वीर पहाड़िया पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके नाना सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा अली खान के एक्स-बॉयफ्रेंड हैं वीर पहाड़िया

वीर पहाड़िया ने 'स्काई फोर्स' में सारा अली खान के पति का रोल किया है, जबकि असली लाइफ में वे उनके बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। उस वक्त सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था।

Image credits: Social Media

वो क्रिकेटर जिसने Asha Bhosle की पोती के साथ मनाया बर्थडे, VIRAL PICS

छोटी निक्कर, बिना मेकअप और स्माइल, फिल्मी खानदान की बहू का ऐसा अंदाज

सैफ अली खान चाकूबाजी कांड का सबसे बड़ा झूठ आया सामने, वायरल हुआ सबूत!

धर्मेंद्र की छोटी बहू के ऐसे हैं ठाठ, पति बॉबी देओल से ज्यादा है दौलत