मौसमी चटर्जी ने फैमिली की खुशी के लिए महज 15 साल की उम्र में जयंत मुखर्जी से शादी कर ली थी। उनके पिता गंभीर रूप से बीमार थे, वे अपने जीवनकाल में मौसमी की शादी कर देना चाहते थे।
17 साल की उम्र में मां बन गईं और हिंदी और बंगाली सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं थी। 20 की होने के पहले उनकी गैराज में मर्सिडीज कार खड़ी थी।
मौसमी चटर्जी ने साल 1972 की फिल्म अनुराग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। महज 20 साल की उम्र में वे स्टार बन गई थीं।
70 के दशक में उन्होंने अमिताभ बच्चन समेत टॉप एक्टर के साथ हिट फिल्में दीं । इसके बाद 80 के दशक में उन्होंने सपोर्टिंग भूमिकाएं निभानी शुरू कर दीं।
साल 1991 में राजकुमार संतोषी की फिल्म घायल में उन्होंने सनी देओल की भाभी की भूमिका निभाई थी।
रिपोर्टस के मुताबिक सनी देओल एक दिन सेट पर देर से पहुंचे, वे फोन पर बात करते रहे। इससे मौसमी इतनी नाराज हुई की उन्हें सरेआम डपट दिया था।
मोसमी चटर्जी ने सनी देओल को डांटते हुए अपने पिता धर्मेंद्र की रिस्पेक्ट को मटियामेट करने की बात कही थी। वहीं सनी चुपचाप उनकी बातें सुनते रहे थे।