वो एक्ट्रेस जिसने 15 में की शादी. 17 में बनी मां, सनी देओल को लताड़ा
Bollywood Feb 03 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
15 साल की उम्र में हो गई शादी
मौसमी चटर्जी ने फैमिली की खुशी के लिए महज 15 साल की उम्र में जयंत मुखर्जी से शादी कर ली थी। उनके पिता गंभीर रूप से बीमार थे, वे अपने जीवनकाल में मौसमी की शादी कर देना चाहते थे।
Image credits: Our own
Hindi
मौसमी चटर्जी ने मां बनने के बाद फिल्मों में रखा कदम
17 साल की उम्र में मां बन गईं और हिंदी और बंगाली सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं थी। 20 की होने के पहले उनकी गैराज में मर्सिडीज कार खड़ी थी।
Image credits: Our own
Hindi
मौसमी चटर्जी टीनऐज में बनी स्टार
मौसमी चटर्जी ने साल 1972 की फिल्म अनुराग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। महज 20 साल की उम्र में वे स्टार बन गई थीं।
Image credits: Our own
Hindi
मौसमी ने निभाई हर तरह की भूमिकाएं
70 के दशक में उन्होंने अमिताभ बच्चन समेत टॉप एक्टर के साथ हिट फिल्में दीं । इसके बाद 80 के दशक में उन्होंने सपोर्टिंग भूमिकाएं निभानी शुरू कर दीं।
Image credits: Our own
Hindi
घायल में सपोर्टिंग एक्ट्रेस
साल 1991 में राजकुमार संतोषी की फिल्म घायल में उन्होंने सनी देओल की भाभी की भूमिका निभाई थी।
Image credits: Our own
Hindi
सनी देओल को सुनाई खरीखोटी
रिपोर्टस के मुताबिक सनी देओल एक दिन सेट पर देर से पहुंचे, वे फोन पर बात करते रहे। इससे मौसमी इतनी नाराज हुई की उन्हें सरेआम डपट दिया था।
Image credits: Our own
Hindi
सनी देओल ने मांगी माफी
मोसमी चटर्जी ने सनी देओल को डांटते हुए अपने पिता धर्मेंद्र की रिस्पेक्ट को मटियामेट करने की बात कही थी। वहीं सनी चुपचाप उनकी बातें सुनते रहे थे।