Hindi

वो मूवी, जो 2 हीरोइनों की लड़ाई में 3 साल अटकी, BO पर रही थी डिजास्टर

Hindi

अक्षय कुमार की फिल्म 'मेरे जीवन साथी' के 19 साल

3 फ़रवरी 2006 को रिलीज हुई फिल्म 'मेरे जीवन साथी' की रिलीज को 19 साल हो गए हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुनील दर्शन ने किया था। पढ़ें फिल्म से जुड़े रोचक फैक्ट्स...

Image credits: Social Media
Hindi

रानी मुखर्जी थीं फिल्म के लिए पहली पसंद

बताया जाता है कि 'मेरे जीवन साथी' के लिए डायरेक्टर सुनील दर्शन की पहली पसंद रानी मुखर्जी थीं। लेकिन बात नहीं बनी । बाद में इस फिल्म में उनकी जगह अमीषा पटेल को लिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

तीन साल तक अटकी रही 'मेरे जीवन साथी'

'मेरे जीवन साथी' की शूटिंग 2001 में पूरी हो गई थी और 2003 में यह रिलीज होने वाली थी। लेकिन यह तीन साल तक अटकी रही और फिर इसे 2006 में रिलीज किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्या थी फिल्म की रिलीज अटकने की वजह

बताया जाता है कि फिल्म की दोनों हीरोइनों करिश्मा कपूर और अमीषा पटेल के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव था और इसे फिल्म के डिले होने की सबसे बड़ी वजह माना गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

करिश्मा कपूर के अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म

'मेरे जीवन साथी' जहां अक्षय कुमार संग अमीषा पटेल की पहली फिल्म थी तो वहीं करिश्मा कपूर की उनके साथ आखिरी फिल्म थी। करिश्मा और अमीषा की साथ में यह इकलौती फिल्म है।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही 'मेरे जीवन साथी'

बॉक्स ऑफिस पर 'मेरे जीवन साथी' ने पहले दिन 40 लाख रुपए और लाइफटाइम 2.42 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media

10 CR में महामंडलेश्वर पद! ममता कुलकर्णी ने अब इन 2 संतों पर बोला हमला

हीरोइन, जिसने ठुकराई थी रिवीलिंग कपड़ों की मांग, करती थी शर्तों पर काम

वो एक्ट्रेस जिसकी पेंटिंग की विदेशों में लगी एग्जीबिशन, 1 पर हुआ विवाद

वो एक्ट्रेस जिसे मुस्लिम होने की चुकानी पड़ी कीमत? गुरुजी ने रखी शर्त