योगगुरु बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पदवी दिए जाने के निर्णय की वैधता पर सवाल उठाया है।
वहीं अब ममता ने हाल ही में एक टीवी शो में बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम पर पलटवार किया है ।
रामदेव के आरोपों पर उन्होंने कहा, ''मैं बाबा रामदेव को क्या कहूं ? उन्हें महाकाल और महाकाली से डरना चाहिए ।
धीरेंद्र शास्त्री के सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा, “धीरेंद्र शास्त्री सिर्फ एक भोला लड़का है।
ममता कुलकर्णी ने कहा कि वे अभी महज 25 साल के हैं, वे मेरे बारे में क्या जाने, मेरी सलाह है कि वह अपने गुरु से पूछें कि मैं कौन हूं और चुप रहें।
दरअसल कई सूत्रों के हवाले से कहा है कि ममता कुलकर्णी ने 10 करोड़ रुपये में महामंडलेश्वर की पदवी खरीदी है।
वही आरोप का जवाब देते हुए ममता ने खुलासा किया कि उनके पास 10 करोड़ तो दूर 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं।
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि उन्होंने गुरुदक्षिणा के लिए 2 लाख रुपये उधार लिए थे, उनके सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे।