दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को तमिलनाडु के चेंगलापट्टू में हुआ था। वे 8 दशक से फिल्मों में काम कर रही हैं।
वहीदा रहमान की जिंदगी की ऐसी कई दिलचस्प बाते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। डालिए ऐसी ही कुछ बातों पर एक नज़र...
बताया जाता है कि दक्कनी तमिल मुस्लिम फैमिली से आने वाली वहीदा एक्ट्रेस नहीं, बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के चलते वे फिल्मों में आ गईं।
वहीदा ने ट्विंकल खन्ना से बातचीत में एक बार बताया था कि वे जिद्दी न्यूकमर थीं। जब भी उन्हें कोई ऑफर मिलता था तो वे कुछ शर्तें रख देती थीं। वे अपनी शर्तों पर ही काम किया करती थीं।
वहीदा के मुताबिक़, उन्होंने एक फिल्म में रिवीलिंग कपड़े पहनने से मना किया तो डायरेक्टर भड़क गया था। उसने कहा था कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। तब देव आनंद ने उन्हें सपोर्ट किया था।
वहीदा रहमान अपने ज़माने के पॉपुलर एक्टर गुरुदत्त पर फ़िदा थीं। उनके साथ उनकी नजदीकियां थीं, जिसका असर गुरुदत्त और उनकी पत्नी गीता रॉय चौधरी की शादीशुदा जिंदगी पर पड़ा था।
वहीदा ने 'द कपिल शर्मा शो' पर बताया था कि एक बार उन्होंने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ जड़ा था। उनके मुताबिक़, इस सीन से पहले उन्होंने अमिताभ को मजाक में थप्पड़ मारने की बात कही थी।