6 हीरोइन, जो प्यार के पागलपन में हुईं प्रेग्नेंट, बनीं बिन ब्याही मां!
Hindi

6 हीरोइन, जो प्यार के पागलपन में हुईं प्रेग्नेंट, बनीं बिन ब्याही मां!

हाल ही में TV एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कहा कि वे शादी के बिना सेरोगेसी या अडॉप्शन के जरिए मां बन सकती हैं। जानिए ऐसी 10 महिला सेलेब्स के बारे में, जो शादी से पहले मां बन गई थीं...

1.नीना गुप्ता
Hindi

1.नीना गुप्ता

1980 के दशक में नीना गुप्ता का अफेयर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ था। दोनों की शादी नहीं हुई, लेकिन नीना और विवियन की बेटी है, जिसका नाम मसाबा गुप्ता है।

Image credits: Social Media
2.सारिका
Hindi

2.सारिका

सारिका कमल हासन की एक्स-वाइफ हैं। दोनों ने 1988 में शादी की थी, जबकि इससे दो साल पहले 1986 में उनकी बेटी श्रुति हासन का जन्म हो गया था, जो एक्ट्रेस हैं।

Image credits: Social Media
3.मोना अंबेगांवकर
Hindi

3.मोना अंबेगांवकर

मोना अंबेगांवकर ने अपनी बेटी को सिंगल मां के रूप में पाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मोना ने शादी नहीं की, बल्कि बेटी उनकी और CID फेम दयानंद शेट्टी के प्यार की निशानी है।

Image credits: Social Media
Hindi

4.कल्कि कोचलिन

अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि गाय हर्षबर्ग के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं। इस दौरान वे प्रेग्नेंट हुईं और शादी के बिना ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

5.गैब्रिएला डेमेट्रियस

एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रियस अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं। दोनों बिना शादी साथ रहते हैं। गैब्रिएला अर्जुन रामपाल के दो बच्चों को जन्म दे चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

6. एमी जैक्सन

एमी जैक्सन ने सितम्बर 2019 में शादी के बिना बॉयफ्रेंड एंड्रियास पानायोटौ के बेटे को जन्म दिया। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हुआ और अगस्त 2024 में उनकी शादी एड वेस्टविक से हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

ये फीमेल सेलेब्स भी बनी बिन ब्याही मां

रवीना टंडन दो बेटियों, सुष्मिता सेन दो बेटियों और साक्षी तंवर एक बेटी को गोद लेकर मां बनीं। वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर सेरोगेसी से एक बेटे की मां बनीं।

Image credits: Social Media

ओवर साइज कोट-ढीली पैंट, तमन्ना भाटिया नहीं संभाल पाई कपड़े, हुई परेशान

वो मूवी, जो 2 हीरोइनों की लड़ाई में 3 साल अटकी, BO पर रही थी डिजास्टर

10 CR में महामंडलेश्वर पद! ममता कुलकर्णी ने अब इन 2 संतों पर बोला हमला

हीरोइन, जिसने ठुकराई थी रिवीलिंग कपड़ों की मांग, करती थी शर्तों पर काम