कौन है यह Welcome एक्टर, जिसकी फीस अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम थी
Bollywood Jan 08 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
'वेलकम' के एक्टर का दर्द
2007 की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' में बल्लू का रोल कार्नर वाले मुश्ताक खान ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम फीस मिली थी।
Image credits: Facebook
Hindi
'फिल्म स्टार्स पर ज्यादा पैसे खर्च करती हैं'
पॉडकास्ट डिजिटल कॉमेंट्री पर मुश्ताक खान ने कहा, "फिल्म में मेरी पेमेंट अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम थी। दुर्भाग्य है कि हमारे फ़िल्में स्टार्स पर ज्यादा पैसा खर्च करती हैं।"
Image credits: Facebook
Hindi
हम कहीं भी अपने खर्चे पर जाते हैं: मुश्ताक खान
बकौल मुश्ताक, "हम कहीं भी अपने खर्च पर जाते हैं। हम इकॉनमी क्लास में सफ़र करते हैं और उन होटल्स में रुकते हैं, जो मेकर्स उपलब्ध कराते हैं।"
Image credits: Facebook
Hindi
'वेलकम' के समय ऐसी होटल में रुकना पड़ा था
मुश्ताक कहते हैं, "दुबई में (वेलकम के समय) मुझे जो होटल मिला था, वह वही था, जिसमें अक्षय कुमार का स्टाफ रह रहा था। ऐसा कई बड़ी फिल्मों के समय हुआ है।"
Image credits: Facebook
Hindi
2007 में रिलीज हुई थी 'वेलकम'
'वेलकम' 2007 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। फिल्म में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर के अलावा कैटरीना कैफ और फ़िरोज़ खान की भी अहम् भूमिका थी।
Image credits: Facebook
Hindi
इन फिल्मों से मिली मुश्ताक खान को पहचान
मुश्ताक ने 'आशिकी', 'हम हैं राही प्यार के', 'गोपी किशन', 'अकेले हम अकेले तुम', 'हेरा फेरी', 'ग़दर एक प्रेम कथा', ''वेलकम', ‘राउडी राठौर’, ग़दर 2' जैसी फिल्मों से पहचान बनाई है।