Hindi

मंदिर उद्घाटन से पहले राम पर बवाल, इस फिल्म में भगवान को मांसाहारी कहा

Hindi

राम मंदिर उद्घाटन से पहले फिल्म पर बवाल

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले एक फिल्म विवादों में घिर गई है। विवाद भी भगवान राम को लेकर है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौनसी है यह विवादित फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'अन्नपूर्णी'। यह तमिल भाषा की फिल्म है, जिसमें नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के डायरेक्टर नितेश कृष्णा है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है फिल्म 'अन्नपूर्णी' पर विवाद?

'अन्नपूर्णी' में एक सीन है, जिसमें फरहान (जय) अन्नपूर्णी (नयनतारा) को को मांस खाने के लिए कह रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि भगवान राम भी मांस खाया करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'अन्नपूर्णी' पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप

'अन्नपूर्णी' पर आरोप है कि इसमें हिंदू पुजारी की बेटी को नमाज़ पढ़ते और बिरयानी बनाते दिखाया गया है। इसके अलावा इस फिल्म पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप भी लगा है।

Image credits: Social Media
Hindi

किसने दर्ज कराई अन्नपूर्णी' के खिलाफ शिकायत

अन्नपूर्णी' के खिलाफ शिकायत रमेश सोलंकी नाम के एक शख्स ने दर्ज कराई, जो मुंबई के रहने वाले हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

किस-किसके खिलाफ दर्ज हुई है FIR

FIR नयनतारा, जय, डायरेक्टर नीलेश कृष्ण, प्रोड्यूसर जतिन सेठी, आर. रविन्द्रन, पुनीत गोयंका, जी स्टूडियोज के चीफ शारिक पटेल, नेटफ्लिक्स इंडिया की हेड मोनिका शेरगिल के खिलाफ दर्ज हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है 'अन्नपूर्णी'

'अन्नपूर्णी: द गॉडेस ऑफ़ फ़ूड' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 29 दिसंबर 2023 को इसे नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम किया गया।

Image Credits: Social Media