Maldives V/S India, बॉलीवुड एकजुट, क्या ये एक्टर्स नहीं जाएंगे मालदीव?
Bollywood Jan 08 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Twitter
Hindi
PM MODI के खिलाफ बयानबाजी
मालदीव ( Maldives) के मरियम शिउना सहित तीन मंत्रियों द्वारा PM नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद की गई विवादित बयानबाजी की है। आपत्तिजनक कॉमेन्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
मालदीव ने तीन मिनिस्टर को किया सस्पेंड
मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड करते हुए भारत को दोस्त बताया है । बता दें कि ज़ाहिद रमीज़ ने भारत पर "श्रीलंका जैसी छोटी अर्थव्यवस्था की नकल" करने का आरोप लगाया था।
Image credits: Our own
Hindi
बॉलीवुड एक्टर्स ने किया लक्षदीप का सपोर्ट
मालदीव के बायकॉट ट्रेंड करने के बीच सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर ने लक्षद्वीप के टूरिज्म का सपोर्ट किया है ।
Image credits: Social Media
Hindi
Kangana Ranaut ने लगाई लताड़
दूसरी ओर, अक्षय कुमार और कंगना रनौत ने भारत और लक्षद्वीप के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्वीट पर मालदीव नेताओं को आड़े हाथों लिया है।
Image credits: our own
Hindi
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ज़ाहिद रमीज़ के ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा, “मालदीव के नेताओं द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी कॉमेंट किए गए हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने जाहिद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए मालदीव को आड़े हाथों लिया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जॉन अब्राहिम
टाइगर 3 के विलेन जॉनअब्राहिम ने लक्षद्वीप के टूरिज्म का सपोर्ट किया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सलमान खान
सलमान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप को बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला बताया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
श्रद्धा कपूर
शक्ति कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी लक्षद्वीप की जमकर तारीफ की है।