मालदीव ( Maldives) के मरियम शिउना सहित तीन मंत्रियों द्वारा PM नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद की गई विवादित बयानबाजी की है। आपत्तिजनक कॉमेन्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
मालदीव सरकार ने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड करते हुए भारत को दोस्त बताया है । बता दें कि ज़ाहिद रमीज़ ने भारत पर "श्रीलंका जैसी छोटी अर्थव्यवस्था की नकल" करने का आरोप लगाया था।
मालदीव के बायकॉट ट्रेंड करने के बीच सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर ने लक्षद्वीप के टूरिज्म का सपोर्ट किया है ।
दूसरी ओर, अक्षय कुमार और कंगना रनौत ने भारत और लक्षद्वीप के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्वीट पर मालदीव नेताओं को आड़े हाथों लिया है।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ज़ाहिद रमीज़ के ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा, “मालदीव के नेताओं द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी कॉमेंट किए गए हैं।
कंगना रनौत ने जाहिद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए मालदीव को आड़े हाथों लिया है।
टाइगर 3 के विलेन जॉनअब्राहिम ने लक्षद्वीप के टूरिज्म का सपोर्ट किया है।
सलमान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप को बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला बताया है।
शक्ति कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी लक्षद्वीप की जमकर तारीफ की है।