Hindi

कैमरामैन क्यों करते हैं बॉडी पार्ट्स पर फोकस? नोरा फतेही ने बताई वजह

Hindi

बोल्ड अदाकारा नोरा फतेही

नोरा फतेही उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी बोल्ड इमेज के लिए चर्चा में रहती हैं। पैपराजी के लोग अक्सर अपने कैमरे का फोकस उनके चेहरे से ज्यादा उनके बॉडी पार्ट्स पर रखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पैपराजी के व्यवहार पर नोरा फतेही का रिएक्शन

नोरा फतेही ने एक हालिया इंटरव्यू में पैपराजी के ऐसे लोगों पर रिएक्शन दिया है, जो अपने कैमरे को उनके बॉडी पार्ट्स खासकर Bu*t पर फोकस रखते हैं। उन्हें इन्हें करारा जवाब दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Bu*t पर फोकस रखने वाले पैपराजी को क्या बोलीं नोरा

नोरा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने पहले कभी ऐसे Bu*t नहीं देखे। जो है सो है। मीडिया सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, अन्य महिला कलाकारों के साथ भी ऐसा करती है।"

Image credits: Social Media
Hindi

दूसरी महिलाओं के दूसरे बॉडी पार्ट्स पर करते हैं ज़ूम

बकौल नोरा, "हो सकता है कि वे उनके (अन्य महिलाओं) Bu*t को ज़ूम ना करें, क्योंकि वे एक्साइटिंग नहीं हैं। लेकिन वे उनके अनावश्यक उनके दूसरे बॉडी पार्ट्स पर ज़ूम करते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

ज़ूम करने लायक कुछ नही, फिर फोकस क्यों : नोरा फतेही

नोरा फतेही आगे कहती हैं, "कभी-कभी मैं सोचती हूं कि इनमें (Bu*t) ज़ूम करने लायक कुछ भी नहीं है। फिर वे किस चीज़ पर फोकस करते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

नोरा फतेही को अपनी बॉडी पर गर्व है

नोरा ने कहा, "बदकिस्मती से सोशल मीडिया ट्रेड इसके एल्गोरिदम का गेम होते हैं। खुशकिसमती से मुझे अच्छी बॉडी मिली है और मुझे अपने एसेट्स पर गर्व है। मैं इन पर शर्मिंदा नहीं हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

हर इंसान को सबक नहीं सिखा सकती : नोरा फतेही

बकौल नोरा, "ज़ूम करने के पीछे उनका (फोटोग्राफर्स) इरादा शायद गलत होता है। लेकिन यह अलग बात है। मैं हर एक को पकड़कर सबक तो नहीं सिखा सकती। लेकिन मुझे अपने शरीर पर पूरा भरोसा है।"

Image credits: Social Media
Hindi

खूबसूरती और इग्नोरेंस देखने वाले की नज़र में : नोरा फतेही

नोरा कहती हैं, "मेरा मानना है कि खूबसूरती और इग्नोरेंस देखने वाले की नज़र में होती है। मैंने जिन लोगों के साथ काम किया वे मेरी स्टोरी की सराहना करते हैं कि मैंने कैसे आगे बढ़ी।"

Image credits: Social Media
Hindi

'जो मुझे नहीं जानते, उन्हें समझने में वक्त लगेगा'

बकौल नोरा, "हो सकता है कि कुछ लोग मेरे बारे में ज्यादा नहीं जानते हों। उन्हें मुझे जानने में थोड़ा वक्त लग सकता है। लेकिन जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया, वे मेरा सम्मान करते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

नोरा फतेही की अपकमिंग फ़िल्में

2014 में 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' से डेब्यू करने वाली नोरा पिछली बार 'मडगांव एक्सप्रेस' में दिखी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'डांसिंग डैड' और 'मटका' शामिल हैं।

Image Credits: Social Media