मौत का नाटक करने वाली Poonam Pandey है इतनी अमीर, ऐसे करती हैं कमाई
Bollywood Mar 11 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
34 साल की हुईं पूनम पांडे
कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे 34 साल की हो गईं हैं। पूनम का जन्म 1991 में कानपुर में हुआ था। पूनम अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पूनम पांडे की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडे करीब 83 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। कहा जाता है कि पूनम भारत की सबसे अमीर और मशहूर मॉडल्स में से एक हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पूनम पांडे की कमाई का जरिया
पूनम पांडे फिल्मों, मॉडलिंग, टीवी शोज, विज्ञापनों के जरिए कमाई करती हैं। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पोस्ट, ऐप पर पेड सब्सक्रिप्शन से भी कमाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पूनम पांडे करियर
पूनम पांडे ने 2013 में फिल्म नशा से डेब्यू किया था। इसके अलावा वे लव की पैशन, मालिनी एंड कंपनी, आ गया हीरो, और द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पूनम पांडे टीवी शोज
पूनम पांडे ने टोटल नादानियां और प्यार मोहब्बत शशश जैसे टीवी शोज में काम किया है। वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 4 और लॉकअप सीजन 1 में भी नजर आ चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
विवादित है पूनम पांडे
पूनम पांडे का विवादों से गहरा नाता रहा है। उन्होंने 2024 में अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी। जब वे सामने आई थी सोशल मीडिया पर उन्हें खूब गालियां पड़ी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
10 दिन चली थी पूनम पांडे की शादी
पूनम पांडे ने 2010 में ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। हनीमून मनाने गई पूनम ने पति पर मारपीट के आरोप लगाएं थे। उनकी शादी 10 दिन ही चल पाई थी और कपल का तलाक हो गया था।