'शाहरुख़ खान भी उन लोगों में हैं, जिनसे मैं बात नहीं करती'
Hindi

'शाहरुख़ खान भी उन लोगों में हैं, जिनसे मैं बात नहीं करती'

प्रियंका चोपड़ा का पुराना बयान!
Hindi

प्रियंका चोपड़ा का पुराना बयान!

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का पुराना बयान चर्चा में है, जिसमें वे शाहरुख़ खान के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात कर रही हैं। इस बयान के मुताबिक़, प्रियंका SRK से बात नहीं करती हैं।

Image credits: Social Media
कब का है प्रियंका चोपड़ा का यह बयान
Hindi

कब का है प्रियंका चोपड़ा का यह बयान

प्रियंका का यह बयान तब का है, जब वे रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में पहुंची थीं। तब पीसी से पूछा गया कि 'कॉफ़ी विद करन' में जब करन जौहर ने शाहरुख़ का नाम लिया तो वे कैसे शर्माई थीं।

Image credits: Social Media
प्रियंका ने सवाल पर ऐसा दिया था रिएक्शन
Hindi

प्रियंका ने सवाल पर ऐसा दिया था रिएक्शन

फैन ने कहा कि वह बस उनका रिएक्शन जानना चाहता था। इसके बाद वह बार-बार SRK का नाम लेता रहा और प्रियंका हंसती रहीं और फिर बोलीं, “ओह गॉड प्लीज बंद करो। मैंने पहले ही आंखें बंद कर ली।”

Image credits: Social Media
Hindi

प्रियंका चोपड़ा को शाहरुख़ खान से क्या प्रॉब्लम है?

जब रजत शर्मा ने यह सवाल पूछा तो प्रियंका ने हंसते हुए कहा, 'वो भी उस लिस्ट में हैं, जिनसे मैं बात नहीं करती। आप क्या जानो। उनके सामने जुबान नहीं खुलती, वो अलग बात है।"

Image credits: Social Media
Hindi

पब्लिक में शाहरुख़ खान की मिमिक्री क्यों करती हैं प्रियंका चोपड़ा?

रजत ने बीच में टोका और कहा, "लेकिन पब्लिक के सामने उनकी मिमिक्री आप कर देती हैं?" तो प्रियंका बोलीं, "हां, उनकी परमिशन के साथ।"

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान ने दी थी प्रियंका को मिमिक्री की इजाज़त

प्रियंका ने रजत शर्मा के शो में आगे कहा, " मैंने उनसे (शाहरुख़ खान) पूछ लिया था कि देखिए मैं ये करने वाली हूं।ठीक है? उन्होंने कहा- हां-हां, तुम्हे तो सात खून माफ़।"

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान के साथ जुड़ा था प्रियंका चोपड़ा का नाम

दरअसल, 'डॉन 2' के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शाहरुख़ खान-प्रियंका चोपड़ा डेट कर रहे हैं। हालांकि, 2013 में प्रियंका ने सरेआम इन ख़बरों को निराधार बताया था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की तेलुगु फिल्म 'SSMB29' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें महेश बाबू का लीड रोल होगा।

Image credits: Social Media

Salman Khan के 10 सबसे धांसू डायलॉग, अब Sikandar के लिए बढ़ गई बेचैनी

वो एक्ट्रेस जिसने Karva Chauth को बताया फिजूल, Guru Dutt पर उठाए सवाल

'एक सीक्रेट मेरे पास है शाहरुख़, कल आपकी वाइफ का फोन आया था'

नो मेकअप लुक में Rakul Preet Singh, ब्लैक टॉप, जींस में दिए दनादन पोज