Hindi

वो एक्ट्रेस जिसने Karva Chauth को बताया फिजूल, Guru Dutt पर उठाए सवाल

Hindi

रत्ना पाठक शाह 18 मार्च को अपना 68 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

रत्ना की मां ने 120 फिल्मों में काम किया, सुप्रिया पाठक उनकी बहन हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्राम्हण फैमिली से आने के बावजूद रत्ना पाठक कुछ मामलों में नास्तिक हैं

Image credits: social media
Hindi

रत्ना पाठक करवा चौथ को अंधविश्वास और रूढ़िवादिता का नमूना बता चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

रत्ना ने कहा था कि शिक्षित महिलाएं भी करवाचौथ का व्रत रखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्या व्रत रखने से पति की उम्र बढ़ सकती है, ये एकदम वाहियात बात है।

Image credits: social media
Hindi

रत्ना के इस बयान पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

रत्ना ने लीजेंड गुरु दत्त की फ़िल्मों को भी 'आपत्तिजनक' बताया था।

Image credits: social media

'एक सीक्रेट मेरे पास है शाहरुख़, कल आपकी वाइफ का फोन आया था'

नो मेकअप लुक में Rakul Preet Singh, ब्लैक टॉप, जींस में दिए दनादन पोज

AR Rahman से तलाक नहीं, ना कहें Ex Wife, सायरा ने क्यों किया ये दावा

अब कहां 90s की सुपरहिट सिंगर? एक गलती और करियर खत्म!