सलमान खान ( Salman Khan ) की सिकंदर ईद पर रिलीज हो रही है। आर मुरुगदास अपने बेहतरीन एक्शन सीन, दमदार डायलॉग के लिए जाने जाते हैं।
सिकंदर की रिलीज से पहले हम यहां सलमान खान के वे 10 सबसे दमदार डायलॉग के बारे में बता रहे हैं, जिसपर दर्शक आज भी ताली पीटते हैं।
"दोस्ती का एक उसूल होता है मैडम, नो सॉरी, नो थैंक्यू…"
“मैं मौत को तकिया और कफ़न को चादर बनाकर ओढ़ता हूं”
"एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता"
"तुझे हर गोली का हिसाब देना पड़ता है, मैं जितनी भी चलाऊं मुझे कोई हिसाब नहीं देना पड़ता है।"
“जिंदगी में तीन चीजें कभी अंडर एस्टीमेट मत करना, आई, मी और माईसेल्फ”
“लोग कहते हैं कि खूबसूरत लड़कियां जब झूठ बोलती हैं तो और भी खूबसूरत लगती हैं।”
“मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूं समझ में नहीं”
"कोई तुम्हें तब तक नहीं हार सकता, जब तक तुम खुद से ना हार जाओ".
“मेरी एक खासियत है कि मैं मारता कम हूं, घसीटता ज्यादा हूं....”
"मुझ पर एक एहसान करना कि मुझपर कोई एहसान मत करना..."
"हम यहां के रॉबिनहुड पांडे हैं, रॉबिनहुड पांडे... स्वागत नहीं करोगे आप हमारा ?".
“हम तुममें इतने छेद करेंगे कि कनफ्यूज हो जाओगे कि सांस कहां से लें और पादे कहां से…”