Priyanka Chopra को जयपुर में मिला नया दोस्त? वायरल हुईं होटल पिक्स
Bollywood Mar 30 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
प्रियंका चोपड़ा ने होटल से शेयर किए खूबसूरत नज़ारे
प्रियंका चोपड़ा इस समय जयपुर में हैं, वे पिंक सिटी के ट्रेडीशनल खानपान का आनंद ले रही हैं । यहां से उन्होंने लोकल्रआर्टिस्ट, मोर को अपना ना दोस्त बताया है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रियंका चोपड़ा की जयपुर जर्नी
प्रियंका ने जयपुर में शाही होटल के कमरे और आउटसाइड के नज़ारे की झलक दिखाते हुए अपनी स्टोरी पर कुछ पिक्स शेयर की है।
Image credits: Instagram
Hindi
होटल में टहलते मोर की तस्वीर की शेयरशा
होटल के गार्डन सेे एक मोर को निहारते हुए प्रियंका चोपड़ा कह रही हैं, "गुड मॉर्निंग, दोस्त।"
Image credits: @Priyanka Chopra
Hindi
रॉयल प्लेस की शेयर की तस्वीर
पीसी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी टेबल पर बुलगारी हैम्पर्स, मफ़िन और मैकरॉन नजर आ रहे हैं। इसके अन्य तस्वीर के साथ कोलॉज किया गया है।
Image credits: @Priyanka Chopra
Hindi
राजस्थानी फूड का लिया आनंद
पारंपरिक राजस्थानी थाली का लुत्फ़ उठाते हुए भी देखा गया, जिसमें समोसे, टिक्की और इसके साथ टेस्टी चटनी की कटोरियां दिख रही हैं।
Image credits: @Priyanka Chopra
Hindi
प्रियंका चोपड़ा ने सुना बांसुरी वादन
इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने रॉयल जर्नी की एक झलक शेयर की है, जिसमें वे स्थानीय कलाकार के द्वारा बजाई जा रही बांसुरी वादन का आनंद ले रही हैं।
Image credits: @Priyanka Chopra
Hindi
एसएस रामामौली की मूवी में प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका अगली बार एसएस राजामौली की अभी तक अनाम टाइटल वाली फिल्म, एसएसएमबी 29 में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नज़र आएंगी।
Image credits: @Priyanka Chopra
Hindi
जयपुर में चल रही एसएसएमबी 29 की शूटिंग?
यह फिल्म इंडियाना जोन्स जैसी एक्शन-एडवेंचर है। राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। भारत की कई लोकेशन पर इसकी शूटिंग की जा रही है। जय