प्रियंका चोपड़ा इस समय जयपुर में हैं, वे पिंक सिटी के ट्रेडीशनल खानपान का आनंद ले रही हैं । यहां से उन्होंने लोकल्रआर्टिस्ट, मोर को अपना ना दोस्त बताया है।
प्रियंका ने जयपुर में शाही होटल के कमरे और आउटसाइड के नज़ारे की झलक दिखाते हुए अपनी स्टोरी पर कुछ पिक्स शेयर की है।
होटल के गार्डन सेे एक मोर को निहारते हुए प्रियंका चोपड़ा कह रही हैं, "गुड मॉर्निंग, दोस्त।"
पीसी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी टेबल पर बुलगारी हैम्पर्स, मफ़िन और मैकरॉन नजर आ रहे हैं। इसके अन्य तस्वीर के साथ कोलॉज किया गया है।
पारंपरिक राजस्थानी थाली का लुत्फ़ उठाते हुए भी देखा गया, जिसमें समोसे, टिक्की और इसके साथ टेस्टी चटनी की कटोरियां दिख रही हैं।
इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने रॉयल जर्नी की एक झलक शेयर की है, जिसमें वे स्थानीय कलाकार के द्वारा बजाई जा रही बांसुरी वादन का आनंद ले रही हैं।
प्रियंका अगली बार एसएस राजामौली की अभी तक अनाम टाइटल वाली फिल्म, एसएसएमबी 29 में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नज़र आएंगी।
यह फिल्म इंडियाना जोन्स जैसी एक्शन-एडवेंचर है। राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। भारत की कई लोकेशन पर इसकी शूटिंग की जा रही है। जय