रिलीज से पहले ही सिकंदर ऑनलाइन लीक हो गई है। इसका पायरेटेड वर्जन सैकड़ों साइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
फिल्म मेकर साजिद नाडियावाला और सलमान खान को इससे बड़ा झटका लगा है। 600 साइट से इसे हटाया जा चुका है, बावजूद इसके नुकसान हो चुका है।
कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि पायरेसी क्या है, ये कैसी की जाती है। आजकर लेटेस्ट मूवी के पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन उपलब्ध हो जाते हैं।
दरअसल किसी भी नई या पुरानी फिल्म को गलत तरीके से कॉपी कर लिया जाता है। जब फिल्म को रिलीज के लिए थिएटर भेजा जाता है, संभव है तब इसे कॉपी कर लिया जाता है।
कॉपी की हुई फिल्म को जब इंटरनेट पर उपलब्ध कराया जाता है तो ये पायरेसी कहलाती है। कई बार तो ये एचडी क्वालिटी में उपलब्ध कराई जाती है।
ऑनलाइन लीक होने से लोग फिल्म को देखने थिएटर तक नहीं जाते, इससे फिल्म मेकर और डिस्ट्रीब्यूटर को भारी नुकसान होता है।
सिकंदर मूवी से सलमान खान को बहुत उम्मीदे है। ऐसे में यदि इसका कलेक्शन घटता है तो ये उनकी इमेज के खिलाफ जाएगा। वैसे भी काफी लंबे समय से उनकी कोई फिल्म सुपरहिट नहीं हुई है।