Sikandar लीक! क्या है पायरेसी जिसने Salman Khan को दिया जोर का झटका?
Bollywood Mar 30 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
सिकंदर हुई लीक
रिलीज से पहले ही सिकंदर ऑनलाइन लीक हो गई है। इसका पायरेटेड वर्जन सैकड़ों साइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
600 साइट से डिलीट किया गया पायरेटेड वर्जन
फिल्म मेकर साजिद नाडियावाला और सलमान खान को इससे बड़ा झटका लगा है। 600 साइट से इसे हटाया जा चुका है, बावजूद इसके नुकसान हो चुका है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या है पायरेसी
कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि पायरेसी क्या है, ये कैसी की जाती है। आजकर लेटेस्ट मूवी के पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन उपलब्ध हो जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉपीराइट का उल्लघंन करके बनाते कॉपी
दरअसल किसी भी नई या पुरानी फिल्म को गलत तरीके से कॉपी कर लिया जाता है। जब फिल्म को रिलीज के लिए थिएटर भेजा जाता है, संभव है तब इसे कॉपी कर लिया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्री में किया जा सकता है डाउनलोड
कॉपी की हुई फिल्म को जब इंटरनेट पर उपलब्ध कराया जाता है तो ये पायरेसी कहलाती है। कई बार तो ये एचडी क्वालिटी में उपलब्ध कराई जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
फिल्म के कलेक्शन पर पड़ता भारी असर
ऑनलाइन लीक होने से लोग फिल्म को देखने थिएटर तक नहीं जाते, इससे फिल्म मेकर और डिस्ट्रीब्यूटर को भारी नुकसान होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान को लग सकता है बड़ा झटका
सिकंदर मूवी से सलमान खान को बहुत उम्मीदे है। ऐसे में यदि इसका कलेक्शन घटता है तो ये उनकी इमेज के खिलाफ जाएगा। वैसे भी काफी लंबे समय से उनकी कोई फिल्म सुपरहिट नहीं हुई है।