सलमान खान ईद-उल-फितर के मौके पर अपकमिंग मूवी सिकंदर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
सिकंदर से पहले रश्मिका मंदाना की एनिमल, पुष्पा 2: द रूल और बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था। वहीं उनकी छावा तो भारत में 500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।
सलमान ने बताया कि कैसे उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स पर रश्मिका को तलाशा था । इसके बाद साल 2018 की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के लिए आयुष शर्मा को उनका नाम रिकमंड किया था।
"हम एक फिल्म के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। रश्मिका की रील सोशल मीडिया पर मेरे सामने आती रहती थी। फिर मैं ने आयुष को बताया कि ये लड़की उनकी फिल्म अंतिम के लिए सही होगी।
इसके बाद आयुष शर्मा ने सलमान खान को बताया था कि ये रील वाली लड़की साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं।
2018 की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में आयुष शर्मा, सलमान खान और महिमा मकवाना ने लीड रोल निभाए थे।
सलमान खान फिल्म्स के बैनर तहत बनी अंतिम मूवी बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी।
सलमान खान फिल्म्स के तहत निर्मित, यह एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। इसके साथ आय़ुष शर्मा का करियर भी खत्म हो गया।
सिकंदर को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है । इससे पहले उन्होंने साल 2008 में ब्लॉकबस्टर गजनी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।