Salman Khan को रील्स देखने का शौक, फिर ऐसे मिली Sikandar की एक्ट्रेस
Hindi

Salman Khan को रील्स देखने का शौक, फिर ऐसे मिली Sikandar की एक्ट्रेस

30 मार्च को रिलीज होगी सिकंदर
Hindi

30 मार्च को रिलीज होगी सिकंदर

सलमान खान ईद-उल-फितर के मौके पर अपकमिंग मूवी सिकंदर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

Image credits: instagram
हिंदी बेल्ट में छा गईं रश्मिका
Hindi

हिंदी बेल्ट में छा गईं रश्मिका

सिकंदर से पहले रश्मिका मंदाना की एनिमल, पुष्पा 2: द रूल और बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था। वहीं उनकी छावा तो भारत में 500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।

Image credits: Social Media
ज़ूम को दिए इंटरव्यू में भाईजान ने किया खुलासा
Hindi

ज़ूम को दिए इंटरव्यू में भाईजान ने किया खुलासा

सलमान ने बताया कि कैसे उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स पर रश्मिका को तलाशा था । इसके बाद साल 2018 की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के लिए आयुष शर्मा को उनका नाम रिकमंड किया था।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने बताया-

"हम एक फिल्म के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। रश्मिका की रील सोशल मीडिया पर मेरे सामने आती रहती थी। फिर मैं ने आयुष को बताया कि ये लड़की उनकी फिल्म अंतिम के लिए सही होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रश्मिका मंदाना की पहचान जान चौंके सलमान

इसके बाद आयुष शर्मा ने सलमान खान को बताया था कि ये रील वाली लड़की साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं।

Image credits: social media
Hindi

महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट की थी अंतिम

2018 की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में आयुष शर्मा, सलमान खान और महिमा मकवाना ने लीड रोल निभाए थे।

Image credits: social media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अंतिम

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तहत बनी अंतिम मूवी बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

आयुश शर्मा का खत्म हुआ करियर?

सलमान खान फिल्म्स के तहत निर्मित, यह एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। इसके साथ आय़ुष शर्मा का करियर भी खत्म हो गया।

Image credits: social media
Hindi

सिकंदर रिलीज के लिए तैयार

  सिकंदर को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है । इससे पहले उन्होंने साल 2008 में ब्लॉकबस्टर गजनी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।

Image credits: social media

April 2025 में आ रही धांसू फिल्में, Sunny Deol, Akshay करेंगे धमाका

'इतने साल बीत गए, अब वो किसी की पत्नी है', जब ऐश्वर्या पर बोले सलमान

'कंगना रनौत की बेटी आएगी तो फिल्म करेगी या...'

Raid 2 Teaser: 1 मिनट के वीडियो में 5 धांसू डायलॉग, अजय देवगन का बस एक