अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का आधिकारिक टीजर रिलीज हो गया है। एक बार फिर वे इंडियन रेवेन्यु ऑफिसर DCP अमय पटनायक के रोल में लौट रहे हैं। 1.06 मिनट के वीडियो में 5 शानदार डायलॉग हैं…
ताऊ जी टैक्स का मामला फाइन देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था...क्या जरूरत थी इस सरकारी अफसर के लिए राजा जी की फ़ौज बुलाने की।
किसका नाम ले लिया सुबह-सुबह...पता नहीं किसकी जिंदगी झंड कर रहा होगा पटनायकवा।
75वीं रेड डाल रहा है दादा भाई के घर में।
ये पांडव कबसे चक्रव्यूह रचने लगे?
मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं...मैं तो पूरी महाभारत हूं।