'इतने साल बीत गए, अब वो किसी की पत्नी है', जब ऐश्वर्या पर बोले सलमान
Hindi

'इतने साल बीत गए, अब वो किसी की पत्नी है', जब ऐश्वर्या पर बोले सलमान

'सिकंदर' के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान का ऐश्वर्या राय से अफेयर सबसे चर्चित रहा है। क्या आप जानते हैं कि एक बार सुपरस्टार ने एक्ट्रेस के लिए अपना हाथ काट लिया था। पढ़ें किस्सा...

जब ऐश्वर्या राय को डेट करते थे सलमान खान
Hindi

जब ऐश्वर्या राय को डेट करते थे सलमान खान

यह 1999 की बात है, जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' रिलीज हुई थी। उस वक्त दोनों के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Image credits: Social Media
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप कब हुआ?
Hindi

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप कब हुआ?

2002 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हुआ। उस वक्त ऐश्वर्या ने सलमान पर कथिततौर पर शारीरिक, मौखिक और भावनात्मक हिंसा का आरोप लगाया था।

Image credits: Social Media
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता क्यों नहीं चल सका
Hindi

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता क्यों नहीं चल सका

बताया जाता है कि सलमान ऐश्वर्या को लेकर बेहद पजेसिव थे। वे उन पर बहुत ज्यादा हक़ जताते थे और यही उनके रिश्ते की सबसे कमज़ोर कड़ी बना।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के घर किया था हंगामा

ब्रेकअप के सालों बाद जब सलमान 'आप की अदालत' में गए थे तो होस्ट रजत शर्मा ने उन्हें पूछा था, "आप ऐश्वर्या राय के घर गए और शीशा तोड़ दिया...अपना हाथ काट लिया?"

Image credits: Social Media
Hindi

रजत शर्मा को सलमान खान ने क्या जवाब दिया था

सलमान ने हंसते हुए रजत से कहा था, "सर उसके बारे में क्या कहूं? मैं एक चीज मानता हूं कि आपकी पर्सनल लाइफ आपकी पर्सनल लाइफ है।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने रजत शर्मा के दावे को झूठा नहीं बताया

बकौल सलमान, "मैं अगर इसे डिफेंड करने जाऊं तो कोई जो आपकी (सलमान खान) जिंदगी में था, उसे झुठला दूंगा। सबसे अच्छा है कि मैं चुप बैठूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को लेकर क्या कहा था?

सलमान ने आगे कहा था, "इतने साल बीत गए हैं। वह किसी की पत्नी है। मैं बहुत खुश हूं कि उसने अभिषेक (बच्चन) से शादी की। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा इंसान है।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने एक्स-बॉयफ्रेंड के नाते जताई थी ख़ुशी

सलमान बोले, "उसकी शादी बहुत बड़े परिवार (बच्चन) में हुई है। और वे साथ में बेहद खुश हैं। यह वो सबसे अच्छी चीज़ है, जो एक एक्स-बॉयफ्रेंड चाहेगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने समझाया था दोस्ती का महत्व

बकौल सलमान, "आप नहीं चाहते, जब आपकी दोस्ती ख़त्म हो जाए तो दूसरा इंसान आपके बिना दुखी हो। आप चाहते हैं कि दूसरा इंसान वाकई खुश रहे।"

Image credits: Social Media

'कंगना रनौत की बेटी आएगी तो फिल्म करेगी या...'

Raid 2 Teaser: 1 मिनट के वीडियो में 5 धांसू डायलॉग, अजय देवगन का बस एक

27 साल, 34 फिल्में, दो सुपरहिट, क्यों फ्लॉप हुआ ये सुपरस्टार के बेटा

Akshaye Khanna के 10 शानदार डायलॉग, जो फ्लॉप एक्टर को बनाते हैं स्टार!