इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान ने नेपोटिज्म को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेल्फ मेड होने की धारणा को सिरे से नकार दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान ने दिया अपना खुद का उदाहरण
बकौल सलमान, "दुनिया में कोई सेल्फ मेड नहीं। मैं नहीं मानता। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई ना आते तो मैं वहां खेती कर रहा होता। ये उनका फैसला था, जिसने मेरे लिए रास्ता खोला।"
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान अपने पिता के नक्शेकदम पर चले
सलमान कहते हैं, "वे यहां आए, फिल्मों में काम किया। अब मैं उनका बेटा हूं। मैं वापस जा सकता था या यही रह सकता था। लोग इसके लिए नेपोटिज्म जैसे शब्द लाते हैं। मुझे यह पसंद है।"
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान ने गलती से सुना कंगना रनौत का नाम
बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने नए टैलेंट की बात करते हुए रवीना टंडन की बेटी की फिल्मों में एंट्री का जिक्र किया, लेकिन सलमान ने गलती से रवीना की जगह कंगना रनौत सुन लिया।
Image credits: Social Media
Hindi
पत्रकार के सवाल पर चौंके सलमान खान
सलमान ने पत्रकार की बात पर चौंकते हुए कहा, “कंगना की बेटी आ रही है?” आगे उन्होंने मजाक में कहा, "अब कंगना की बेटी आएगी तो फिल्म करेगी या राजनीति में जाएगी तो उनको भी...।"
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान ने आगे क्या कहा?
जब पत्रकार ने बीच में टोकते हुए कहा, "नेपोटिज्म।" तो सलमान ने कहा, "जी हां, उसे कुछ और करना होगा।"