इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान ने नेपोटिज्म को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेल्फ मेड होने की धारणा को सिरे से नकार दिया।
बकौल सलमान, "दुनिया में कोई सेल्फ मेड नहीं। मैं नहीं मानता। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई ना आते तो मैं वहां खेती कर रहा होता। ये उनका फैसला था, जिसने मेरे लिए रास्ता खोला।"
सलमान कहते हैं, "वे यहां आए, फिल्मों में काम किया। अब मैं उनका बेटा हूं। मैं वापस जा सकता था या यही रह सकता था। लोग इसके लिए नेपोटिज्म जैसे शब्द लाते हैं। मुझे यह पसंद है।"
बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने नए टैलेंट की बात करते हुए रवीना टंडन की बेटी की फिल्मों में एंट्री का जिक्र किया, लेकिन सलमान ने गलती से रवीना की जगह कंगना रनौत सुन लिया।
सलमान ने पत्रकार की बात पर चौंकते हुए कहा, “कंगना की बेटी आ रही है?” आगे उन्होंने मजाक में कहा, "अब कंगना की बेटी आएगी तो फिल्म करेगी या राजनीति में जाएगी तो उनको भी...।"
जब पत्रकार ने बीच में टोकते हुए कहा, "नेपोटिज्म।" तो सलमान ने कहा, "जी हां, उसे कुछ और करना होगा।"