सलमान खान की फिल्म सिकंदर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान ने दो साल के बाद ईद पर अपनी फिल्म रिलीज की है।
सलमान खान औऱ रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली सिकंदर के लिए दर्शकों में बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को नहीं मिला है।
सिकंदर के पहले शो खत्म होने और बॉक्स ऑफिस पर इसके परफॉरमेंस की धुंधली तस्वीर सामने आई है।
सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। फ़िल्म ने अपने पहले दिन सिर्फ़ ₹10 करोड़ की एडवांस बुकिंग की है।
सिकंदर की एडवांस बुंकिंग का ये आंकड़ा मोहनलाल की हाल ही में रिलीज़ हुई एल 2: एम्पुरान से ज़्यादा है, लेकिन विक्की कौशल की छावा ( ₹13 करोड़) से पीछे है।
ट्रेड इनसाइडर्स के स्पॉट बुकिंग के अनुमान के मुताबिक और रविवार को रिलीज़ होने पर फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक सलमान की सिकंदर यदि पहले दिन 50 करोड़ की भी कमाई करती है, तो ये हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 (70 करोड़ नेट कलेक्शन ) से पीछे ही रहेगी।
सिकंदर से पहले सलमान की टाइगर 3 ने 44 करोड़ की नेट तो 54 करोड़ का gross कलेक्शन किया था ।
सलमान खान और साजिद नाडियावाला को एक और जोर का झटका लगा है। रिलीज से पहले ही सिकंदर ऑनलाइन लीक हो गई है। पायरेटेड वर्जन को 600 साइट से हटाया गया है, लेकिन नुकसान हो चुका है।