Sikandar BO day 1 prediction: क्या सलमान खान तोड़ पाएंगे ये रिकॉर्ड?
Bollywood Mar 30 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
सिकंदर हुई रिलीज
सलमान खान की फिल्म सिकंदर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान ने दो साल के बाद ईद पर अपनी फिल्म रिलीज की है।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
सलमान नहीं खींच पा रहे दर्शक
सलमान खान औऱ रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली सिकंदर के लिए दर्शकों में बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को नहीं मिला है।
Image credits: Social Media
Hindi
सिकंदर के शुरुआती रुझान
सिकंदर के पहले शो खत्म होने और बॉक्स ऑफिस पर इसके परफॉरमेंस की धुंधली तस्वीर सामने आई है।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का प्रिडक्शन
सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। फ़िल्म ने अपने पहले दिन सिर्फ़ ₹10 करोड़ की एडवांस बुकिंग की है।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
छावा को भी नहीं छू पाई सिकंदर
सिकंदर की एडवांस बुंकिंग का ये आंकड़ा मोहनलाल की हाल ही में रिलीज़ हुई एल 2: एम्पुरान से ज़्यादा है, लेकिन विक्की कौशल की छावा ( ₹13 करोड़) से पीछे है।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
मेकर को स्पॉट बुकिंग से उम्मीदें
ट्रेड इनसाइडर्स के स्पॉट बुकिंग के अनुमान के मुताबिक और रविवार को रिलीज़ होने पर फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
स्त्री 2 के आसपास पहुंचना भी होगा मुश्किल
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक सलमान की सिकंदर यदि पहले दिन 50 करोड़ की भी कमाई करती है, तो ये हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 (70 करोड़ नेट कलेक्शन ) से पीछे ही रहेगी।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
क्या सिकंदर तोड़ पाएगी टाइगर 3 का रिकॉर्ड
सिकंदर से पहले सलमान की टाइगर 3 ने 44 करोड़ की नेट तो 54 करोड़ का gross कलेक्शन किया था ।
Image credits: Youtube Print Shot
Hindi
ऑनलाइन लीक हुई सिकंदर
सलमान खान और साजिद नाडियावाला को एक और जोर का झटका लगा है। रिलीज से पहले ही सिकंदर ऑनलाइन लीक हो गई है। पायरेटेड वर्जन को 600 साइट से हटाया गया है, लेकिन नुकसान हो चुका है।