Salman Khan आखिर क्यों देर से पहुंचते हैं सेट पर, Sikandar ने खोला राज
Hindi

Salman Khan आखिर क्यों देर से पहुंचते हैं सेट पर, Sikandar ने खोला राज

ईद पर रिलीज हो रही सिकंदर
Hindi

ईद पर रिलीज हो रही सिकंदर

सलमान खान की सिकंदर कल यानि 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है। उनकी इस एक्शन मूवी के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

Image credits: instagram
सिकंदर के प्रमोशन में जुटे भाईजान
Hindi

सिकंदर के प्रमोशन में जुटे भाईजान

सलमान खान अपनी सिकंदर मूवी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में दबंग खान ने सेट पर लेटलतीफी करने के सवाल पर जवाब दिया है।

Image credits: instagram
सलमान ने खुलकर रखी बात
Hindi

सलमान ने खुलकर रखी बात

सलमान ने सेट पर अपने वक्त की पाबंदी की परवाह ना करने और डेडीकेशन के बारे में अफवाहों  पर रिएक्ट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टिंग के अलावा कई काम सलमान के पास

सिकंदर एक्टर ने साफ किया कि उनके पास मैनेज करने के लिए कई सारे कमिटमेंट होते हैं। उन्हें हर हाल में इन्हें पूरा करना होता है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान ने कहा-

"मेरे देर से आने और अपने काम के प्रति गंभीर न होने के बारे में कई अफवाहें हैं। यदि ऐसा होता तो क्या वे अब तक 100 से ज्यादा फिल्में कर पाता।

Image credits: instagram
Hindi

दिन के 12 शुरु होता काम

दबंग खान ने बतया "कुछ लोग सुबह 6 बजे काम करना शुरू करते हैं, मैं लगभग 11:30-12 बजे शुरू करता हूं, दरअसल मेरे पास करने के लिए बहुत सारे दूसरे काम भी होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान के पास ढेरों काम

सलमान ने बताया कि एक्टिंग के अलावा उन्हें कई सारे कागज़ात पर साइन करना, कॉल करना और वर्क आउट करना होता है।

Image credits: instagram
Hindi

आराम से कॉम्प्रोमाइज नहीं करते सलमान

सलमान ने आगे बताया कि इतना काम करने के बाद आराम करना भी जरुरी है। फिर उसके बाद कॉफी पीनी है, फिर सीन समझना है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान के साथ चलती कई लेवल की सिक्योरिटी

सलमान खान 59 वर्ष के हो गए है। उनकी एनर्जी आज भी बरकरार है। हालांकि बिश्नोई गैंग की धमकी के चलते उन्हें सिक्योरिटी को मैनेज करने में भी  काफी टाइम जाता है। 

Image credits: instagram

Salman Khan को रील्स देखने का शौक, फिर ऐसे मिली Sikandar की एक्ट्रेस

April 2025 में आ रही धांसू फिल्में, Sunny Deol, Akshay करेंगे धमाका

'इतने साल बीत गए, अब वो किसी की पत्नी है', जब ऐश्वर्या पर बोले सलमान

'कंगना रनौत की बेटी आएगी तो फिल्म करेगी या...'