सलमान खान की सिकंदर कल यानि 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है। उनकी इस एक्शन मूवी के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
सलमान खान अपनी सिकंदर मूवी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में दबंग खान ने सेट पर लेटलतीफी करने के सवाल पर जवाब दिया है।
सलमान ने सेट पर अपने वक्त की पाबंदी की परवाह ना करने और डेडीकेशन के बारे में अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
सिकंदर एक्टर ने साफ किया कि उनके पास मैनेज करने के लिए कई सारे कमिटमेंट होते हैं। उन्हें हर हाल में इन्हें पूरा करना होता है।
"मेरे देर से आने और अपने काम के प्रति गंभीर न होने के बारे में कई अफवाहें हैं। यदि ऐसा होता तो क्या वे अब तक 100 से ज्यादा फिल्में कर पाता।
दबंग खान ने बतया "कुछ लोग सुबह 6 बजे काम करना शुरू करते हैं, मैं लगभग 11:30-12 बजे शुरू करता हूं, दरअसल मेरे पास करने के लिए बहुत सारे दूसरे काम भी होते हैं।
सलमान ने बताया कि एक्टिंग के अलावा उन्हें कई सारे कागज़ात पर साइन करना, कॉल करना और वर्क आउट करना होता है।
सलमान ने आगे बताया कि इतना काम करने के बाद आराम करना भी जरुरी है। फिर उसके बाद कॉफी पीनी है, फिर सीन समझना है।
सलमान खान 59 वर्ष के हो गए है। उनकी एनर्जी आज भी बरकरार है। हालांकि बिश्नोई गैंग की धमकी के चलते उन्हें सिक्योरिटी को मैनेज करने में भी काफी टाइम जाता है।