Hindi

ये है अनंत अंबानी की मोस्ट ग्लैमरस साली, ऐसे कमाती है झटके में करोड़ों

Hindi

बेहद ग्लैमरस है अनंत अंबानी की साली

आपको बता दें कि अनंत आंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बात उनकी होने वाली साली अंजली मर्चेंट की करें तो वे बेहद ग्लैमरस हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका-अंजली मर्चेंट

राधिका मर्चेंट कुछ दिनों में अंबानी परिवार की बहू बन जाएगी। आपको बता दें कि राधिका की एक बड़ी बहन है अंजली मर्चेंट। दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी की शादी में छाई राधिका मर्चेंट की बहन

अनंत अंबानी की शादी हो रही है। शादी के पहले होने वाली रस्मों में राधिका मर्चेंट की बहन छाई हुई हैं। सोमवार को हुई हल्दी सेरेमनी में अंजली मर्चेंट का गॉर्जियस लुक देखने को मिला।

Image credits: instagram
Hindi

अंजली मर्चेंट के बारे में

अंजली मर्चेंट एक इंटरप्रेन्योर है। उन्होंने 2012 में अपने फादर का एनकोर हेल्थकेयर बिजनेस ज्वाइन किया था। वे कंपनी की मार्केंटिंग मैनेजर थी।

Image credits: instagram
Hindi

अंजली मर्चेंट की कंपनी ड्रायफिक्स

अंजली मर्चेंट ने 2018 में अपनी कंपनी ड्रायफिक्स शुरू की। ये कंपनी हेयर ट्रीटमेंट और हेयर स्टाइलिंग सर्विस प्रोवाइड करवाती है। इस कंपनी से अंजली करोड़ों रुपए कमाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पापा की कंपनी की डायरेक्टर्स राधिका-अंजली मर्चेंट

आपको बता दें कि 2021 में अंजली मर्चेंट अपने पापा की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर की डायरेक्टर बनीं। वहीं, राधिका भी इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2020 में हुई अंजली मर्चेंट की शादी

अंजली मर्चेंट की शादी 2020 में वटली के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई थी। कपल की शादी गोवा में धूमधाम से की गई थी। इसमें देशभर के सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत-राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी। दोनों 12 जुलाई को फेरे लेंगे फिर 13 जुलाई आशीर्वाद महोत्सव होगा। 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

Image credits: instagram

अजीब इत्तफाक! इस एक्टर के घर का कोई पुरुष पूरी नहीं कर पाया 50 की उम्र

इस एक्टर की मोहब्बत में पागल हुई ये हसीना, अपनों तक को नहीं पहचानती अब

अनंत की हल्दी का चढ़ा सलमान-रणवीर पर रंग, ये CELEBS रंगे नजर आए, PIX

Singham Again में ऐसा होगा श्वेता तिवारी का रोल, खुद ही कर दिया खुलासा