ये है अनंत अंबानी की मोस्ट ग्लैमरस साली, ऐसे कमाती है झटके में करोड़ों
Bollywood Jul 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बेहद ग्लैमरस है अनंत अंबानी की साली
आपको बता दें कि अनंत आंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बात उनकी होने वाली साली अंजली मर्चेंट की करें तो वे बेहद ग्लैमरस हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका-अंजली मर्चेंट
राधिका मर्चेंट कुछ दिनों में अंबानी परिवार की बहू बन जाएगी। आपको बता दें कि राधिका की एक बड़ी बहन है अंजली मर्चेंट। दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंबानी की शादी में छाई राधिका मर्चेंट की बहन
अनंत अंबानी की शादी हो रही है। शादी के पहले होने वाली रस्मों में राधिका मर्चेंट की बहन छाई हुई हैं। सोमवार को हुई हल्दी सेरेमनी में अंजली मर्चेंट का गॉर्जियस लुक देखने को मिला।
Image credits: instagram
Hindi
अंजली मर्चेंट के बारे में
अंजली मर्चेंट एक इंटरप्रेन्योर है। उन्होंने 2012 में अपने फादर का एनकोर हेल्थकेयर बिजनेस ज्वाइन किया था। वे कंपनी की मार्केंटिंग मैनेजर थी।
Image credits: instagram
Hindi
अंजली मर्चेंट की कंपनी ड्रायफिक्स
अंजली मर्चेंट ने 2018 में अपनी कंपनी ड्रायफिक्स शुरू की। ये कंपनी हेयर ट्रीटमेंट और हेयर स्टाइलिंग सर्विस प्रोवाइड करवाती है। इस कंपनी से अंजली करोड़ों रुपए कमाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पापा की कंपनी की डायरेक्टर्स राधिका-अंजली मर्चेंट
आपको बता दें कि 2021 में अंजली मर्चेंट अपने पापा की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर की डायरेक्टर बनीं। वहीं, राधिका भी इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2020 में हुई अंजली मर्चेंट की शादी
अंजली मर्चेंट की शादी 2020 में वटली के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई थी। कपल की शादी गोवा में धूमधाम से की गई थी। इसमें देशभर के सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत-राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी। दोनों 12 जुलाई को फेरे लेंगे फिर 13 जुलाई आशीर्वाद महोत्सव होगा। 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा।