Hindi

अजीब इत्तफाक! इस एक्टर के घर का कोई पुरुष पूरी नहीं कर पाया 50 की उम्र

Hindi

बॉलीवुड के ग्रेट एक्टर संजीव कुमार की 9 जुलाई को 86 वीं जयंती है।

Image credits: facebook
Hindi

शोले के ठाकुर को यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

फिल्म नया दिन नई रात में उन्होंने 9 डिफरेंट किरदार अदा किए थे।

Image credits: facebook
Hindi

संजीव कुमार ने शादी नहीं की थी, इसके पीछे कई सारी वजहें बताई जाती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

संजीव के भतीजे ने बताया था, उनके यहां पुरुष 50 की उम्र नहीं जी पाता है

Image credits: facebook
Hindi

परिवार में बेटे की उम 10 साल पूरी होने पर पिता की मौत हो जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

संजीव के दादा, पिता, भाइयों के साथ ऐसा इत्तफाक हो चुका था ।

Image credits: facebook
Hindi

संजीव ने शादी नहीं की बल्कि भाई के बेटे को गोद लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

वहीं गोद लिया बेटा जब 10 साल का हुआ तो संजीव कुमार की मौत हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

संजीव की मौत 47 की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

संजीव कुमार की फैमिली में पुरुषों की जल्दी मौत एक इत्तफाक हो सकती है।

Image credits: social media

इस एक्टर की मोहब्बत में पागल हुई ये हसीना, अपनों तक को नहीं पहचानती अब

अनंत की हल्दी का चढ़ा सलमान-रणवीर पर रंग, ये CELEBS रंगे नजर आए, PIX

Singham Again में ऐसा होगा श्वेता तिवारी का रोल, खुद ही कर दिया खुलासा

Ramayana एक्ट्रेस का Ranbir Kapoor पर खुलासा ! इस मामले में बताया Zero