कभी मांगकर खाने वाले राजकुमार राव हैं इतने अमीर, ऐसी है लाइफस्टाइल
Hindi

कभी मांगकर खाने वाले राजकुमार राव हैं इतने अमीर, ऐसी है लाइफस्टाइल

राजकुमार राव 39 साल के हो गए हैं। उनका जन्म गुरुग्राम में हुआ था।
Hindi

राजकुमार राव 39 साल के हो गए हैं। उनका जन्म गुरुग्राम में हुआ था।

Image credits: instagram
राजकुमार राव काफी ठाठ-बाट से लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं।
Hindi

राजकुमार राव काफी ठाठ-बाट से लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं।

Image credits: instagram
राजकुमार राव के पास 81 Cr की प्रॉपर्टी है। मुंबई में शानदार बंगला है।
Hindi

राजकुमार राव के पास 81 Cr की प्रॉपर्टी है। मुंबई में शानदार बंगला है।

Image credits: instagram
Hindi

बता दें कि राजकुमार राव ने ये मुकाम हासिल करने खूब संघर्ष किया।

Image credits: instagram
Hindi

एक वक्त था राजकुमार राव खाने तक के लिए दोस्तों पर निर्भर रहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

राजकुमार राव ने बताया था पैसों की तंगी के कारण टीजर उनकी फीस भरते थे।

Image credits: instagram
Hindi

राजकुमार राव की पहली फिल्म लव सेक्स धोखा हिट रही और उनकी किस्मत पलटी।

Image credits: instagram
Hindi

2013 में बनी फिल्म शाहिद के लिए राजकुमार राव को नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Image credits: instagram
Hindi

2021 में राजकुमार राव ने लिव-इन पार्टनर पत्रलेखा से शादी की थी।

Image credits: instagram

अक्षय या सलमान क्यों नहीं बन सके 'जवान'? SRK को इस वजह से मिली फिल्म

बेटी सुहाना की फोटो शेयर कर इमोशनल हुए SRK, लिखा- तुम पर गर्व है

बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो क्या करेंगी SRK की बेटी? सुहाना ने खुद बताया

8 माह में 12 फिल्मों ने पार किया यह बेंचमार्क, 'ड्रीम गर्ल 2' भी शामिल