बेटी के पैदा होते ही पत्नी चल बसी, सालों बाद छलका राजपाल यादव का दर्द
Hindi

बेटी के पैदा होते ही पत्नी चल बसी, सालों बाद छलका राजपाल यादव का दर्द

राजपाल यादव की जिंदगी की ट्रेजिडी
Hindi

राजपाल यादव की जिंदगी की ट्रेजिडी

सबको हंसाने वाले राजपाल यादव ने एक बातचीत के दौरान अपनी लाइफ की सबसे बड़ी ट्रेजेडी के बारे में बताया है। और यह ट्रेजेडी है उनका अपनी पहली पत्नी को खोना।

Image credits: Instagram
20 की उम्र में हुई थी राजपाल की पहली शादी
Hindi

20 की उम्र में हुई थी राजपाल की पहली शादी

राजपाल यादव ने खुलासा किया है कि उस वक्त वे 20 साल के थे, जब उनकी पहली शादी करुणा से हुई थी। उनके मुताबिक़, उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया और मर गई।

Image credits: Instagram
 अगले दिन पत्नी से मिलने वाले थे राजपाल यादव
Hindi

अगले दिन पत्नी से मिलने वाले थे राजपाल यादव

राजपाल यादव ने बताया, "मेरी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया और चल बसी। अगले दिन मैं उससे मिलने वाला था। लेकिन मैं उसकी लाश कंधे पर ढो रहा था।"

Image credits: Instagram
Hindi

राजपाल यादव की मां और भाभी ने बेटी को पाला

राजपाल यादव ने कहा कि वे अपनी मां और भाभी के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने कभी उनकी बेटी ज्योति को अहसास नहीं होने दिया कि वे बिन मां की बेटी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पत्नी की मौत के बाद एनएसडी गए थे राजपाल यादव

राजपाल यादव पत्नी की मौत के बाद एनएसडी चले गए और फिर टीवी और फिल्मों में काम करने लगे। उन्हें खुद को एक्टर के रूप में स्थापित करने में 13 साल लग गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

33 की उम्र राजपाल यादव ने दूसरी शादी की

राजपाल यादव 31 की उम्र में 'द हीरो' की शूटिंग के दौरान 2001 में राधा से मिले और 2003 में उन्होंने शादी कर ली। राधा ने उनकी पहली पत्नी की बेटी को अपनी बेटी की तरह पाला।

Image credits: Instagram
Hindi

राजपाल यादव की कुल तीन बेटियां

पहली पत्नी करुणा से बेटी ज्योति के अलावा दूसरी पत्नी राधा से भी राजपाल यादव की दो बेटियां हैं। ज्योति की शादी 2017 में हो चुकी है और राजपाल यादव के दामाद कैशियर हैं।

Image credits: Instagram

कौन है देओल परिवार की यह बहू, धर्मेंद्र संग वायरल हुई जिसकी तस्वीर?

'आदिपुरुष' में सीता बनकर फंसी कृति सेनन, अब उठाना पड़ा यह बड़ा कदम!

'आदिपुरुष' का बजट निकलना मुश्किल, 9 दिन में कमा सकी बस इतने करोड़

6 महीने में आई इतनी फिल्में, अक्षय-सलमान BOX OFFICE पर ढेर, SRK NO.1