Rakhi Sawant की हालत गंभीर ! भाई ने सुनाई इन लोगों को खरी खोटी
Bollywood May 15 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
राखी सावंत हुईं हॉस्पिटल में एडमिट
राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) को दिल में दर्द होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है । उनकी हालत फिलहाल स्थिर है ।
Image credits: instagram
Hindi
राकेश सावंत की दो टूक
राकेश सावंत ने उनकी बहन राखी से नफरत करने वालों को खरीखोटी सुनाई है। टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने राखी के हेटर्स को चुनौती दी है।
Image credits: social media
Hindi
राखी सावंत का हुआ इस्तेमाल
राखी के भाई राकेश सावंत ने कहा कि लोगों ने राखी को धोखा दिया और उनकी पॉप्युलैरिटी का इस्तेमाल खुद को स्टैंड करने के लिए किया ।
Image credits: social media
Hindi
आदिल दुर्रानी पर लगाए गंभीर आरोप
राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी पर आरोप लगाते हुए राकेश सावंत ने कहा कि उन्होंने राखी की बड़ी रकम हड़प ली है।
Image credits: our own
Hindi
आदिल दुर्रानी के साथ मिली पुलिस
आदिल दुर्रानी पर हमला बोलते हुए राकेश सावंत ने कहा कि उसके पास एक पैसा नहीं था। वो राखी का पैसा खाकर बैठा है। पुलिस भी उसके साथ मिल गई है। राखी बहुत टेंशन में जी रही है।
Image credits: social media
Hindi
राखी सावंत के साथ गद्दारी
राकेश सावंत ने फैंस से राखी सावंत के लिए प्रेयर करने के लिए कहा है । उन्होंने कहा राखी को इस बात का सदमा लगा है कि उसके अपनों ने गद्दारी की है।
Image credits: Our own
Hindi
राकेश सावंत के बिगड़े बोल
राखी सावंत के साथ रहने वाली लड़कियों को निशाने पर लेते हुए राकेश सावंत ने कहा कि उनको कुत्ता तक नहीं पूछता था। भगवान सबसे बदला लेंगे।
Image credits: varindert chawla nstagram
Hindi
राखी सावंत की हालत गंभीर !
राखी सावंत के एक्स-हस्बैंड रितेश राज सिंह के मुताबिक उनकी हालत राखी क्रिटिकल हैं। उन्होंने ऐसा संकेत दिया है कि एक्ट्रेस को गर्भाशय में ट्यूमर है।