किस्मत से मिले Rakul-Jackky, अंजान पड़ोसी रहे, लॉक डाउन से है कनेक्शन
Bollywood Feb 20 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
Rakul और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के लिए रेडी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राकुल और जैकी के घरों में उनकी शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉकडाउन में मिले राकुल और जैकी के दिल
राकुल और जैकी की पड़ोसी थे, लेकिन एक दूसरे से अंजान थे। उनकी लव स्टोरी लॉक डाउन के दौरान शुरू हुई थी ।
Image credits: instagram
Hindi
राकुल और जैकी ने बिताया काफी वक्त
राकुल और जैकी जब लॉकडाउन में मिले तो इस बोरिंग वक्त को काटने में दोनों का मज़ा आने लगा था।
Image credits: instagram
Hindi
कोरोनाकाल के दौरान राकुल- जौकी के बीच बस अच्छी फैंडशिप हो गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
राकुल के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए जैकी भगनानी
कुल और जैकी ने साल 2021 के अक्टूबर महीने में रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। जैकी ने 10 अक्टूबर को रकुल प्रीत के बर्थडे पर एक बेहद रोमांटिक मैसेज शेयर किया था।
Image credits: instagram
Hindi
राकुल ने जैकी के प्रपोज़ल को एक्सेप्ट करते हुए प्यार को अपना लिया था ।