Hindi

किस्मत से मिले Rakul-Jackky, अंजान पड़ोसी रहे, लॉक डाउन से है कनेक्शन

Hindi

Rakul और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के लिए रेडी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राकुल और जैकी के घरों में उनकी शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लॉकडाउन में मिले राकुल और जैकी के दिल

राकुल और जैकी की पड़ोसी थे, लेकिन एक दूसरे से अंजान थे। उनकी लव स्टोरी लॉक डाउन के दौरान शुरू हुई थी ।

Image credits: instagram
Hindi

राकुल और जैकी ने बिताया काफी वक्त

राकुल और जैकी जब लॉकडाउन में मिले तो इस बोरिंग वक्त को काटने में दोनों का मज़ा आने लगा था।

Image credits: instagram
Hindi

कोरोनाकाल के दौरान राकुल- जौकी के बीच बस अच्छी फैंडशिप हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

राकुल के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए जैकी भगनानी

कुल और जैकी ने साल 2021 के अक्टूबर महीने में रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। जैकी ने 10 अक्टूबर को रकुल प्रीत के बर्थडे पर एक बेहद रोमांटिक मैसेज शेयर किया था।

Image credits: instagram
Hindi

राकुल ने जैकी के प्रपोज़ल को एक्सेप्ट करते हुए प्यार को अपना लिया था ।

Image credits: Social Media

रकुल प्रीत-जैकी की शादी की रस्में शुरू,दूल्हा-दुल्हन को लगी हल्दी, PIX

मौत मुबारक हो ! टॉप एक्ट्रेस को बेस्ट फ्रेंड ने क्यों कही थी ये बात

कौन है बॉलीवुड का यह खान? जो फिर शादी कर बना 21 साल छोटी मॉडल का पति

ये हैं रकुल प्रीत सिंह की इकलौती ननद, रिश्ते में रितेश देशमुख की भाभी