Hindi

बॉडीकॉन कट ड्रेस में Rakul Preet Singh ने दिखाई कातिल अदाएं,देखें PIC

Hindi

रकुल ने दिखाया स्टनिंग लुक

रकुल प्रीत सिंह का लुक लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रहा है।

Image credits: our own
Hindi

ऑउटफिट

रकुल प्रीत सिंह ने ऑफ व्हाइट  बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जो उनके लुक को एलीगेंट बना रही है। एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रकुल की स्माइल ने लूटा दिल

 रकुल प्रीत सिंह के लुक को ओपन, स्ट्रेट हेयर खूबसूरती को और निखार रहे हैं। इस पर उनकी स्माइल बेहद कातिलाना है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ज्वेलरी

थैंक गॉड एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ईयररिंग्स और हैवी रिंग्स पहने हैं, जो रकुल के लुक को क्लासी बना रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मेकअप

रकुल ने अपने लेटेस्ट लुक में डिफरेंट एंगल से पोज दिए हैं।  उनका मेकअप एकमद नेचुरल और ग्लोइंग है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

स्टाइल में नहीं रकुल का मुकाबला

रकुल प्रीत सिंह ने बॉडीकॉन आउटफिट के साथ हाई हील्स पहनी हैं, जो उनके आउटफिट के साथ एकदम परफेक्ट मैच कर रही हैं। वहीं स्टाइल को दिखा रही हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कॉकटेल पार्टी में आजमाए लुक

रकुल का ये दोनों लुक पार्टी या इवेंट के लिए आजमाया जा सकते हैं। ये स्टाइल में क्लासी और एलिगेंट वाइब्स का बैलेंस भी नजर आता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रकुल की फिल्में

रकुल को 2019 में दे दे प्यार दे, डॉक्टर जी (2022), छतरीवाली (2023), थैंक गॉड (2022), एनजीके (2019, तमिल) में देखा गया है।

Image credits: our own

अक्षय कुमार नहीं, यह है Sky Force का असली हीरो, हर ओर हो रही तारीफ़!

वो क्रिकेटर जिसने Asha Bhosle की पोती के साथ मनाया बर्थडे, VIRAL PICS

छोटी निक्कर, बिना मेकअप और स्माइल, फिल्मी खानदान की बहू का ऐसा अंदाज

सैफ अली खान चाकूबाजी कांड का सबसे बड़ा झूठ आया सामने, वायरल हुआ सबूत!