Hindi

ननद-ननदोई-देवर, जानें कौन-कौन बनेंगे रकुल प्रीत सिंह के नए रिश्तेदार

Hindi

21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी गोवा की ITC ग्रैंड होटल में होगी। 

Image credits: instagram
Hindi

रकुल-जैकी भगनानी की शादी में खास मेन्यू

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को खास तरह का खाना परोसा जाएगा। कहा जा रहा है कि हेल्थ को देखते हुए खाना शुगर फ्री रखा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

दुल्हनिया को सरप्राइज देंगे जैकी भगनानी

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो जैकी भगनानी ने दुल्हन रकुल प्रीत सिंह के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है। वह रकुल को एक गाना गिफ्ट कर रहे हैं जो उनकी लव स्टोरी पर बेस्ड हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ससुराल में रकुल प्रीत सिंह के बनेंगे नए रिश्ते

शादी होने के बाद रकुल प्रीत सिंह का ससुराल में कईयों से नया रिश्ता जुड़ेगा। बताते हैं कि उनका रिश्ता ननद-ननदोई, देवर, सास-ससुर सहित किस-किस से जुड़ेगा।

Image credits: instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह की ननद

शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह का रिश्ता जैकी भगनानी की बहन यानी ननद दीपशिखा देशमुख से जुड़ेगा। बता दें दीपशिखा जानीमानी फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने कई हिट फिल्म प्रोड्यूस की हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह के ननदोई

रकुल प्रीत सिंह के ननदोई के बारे में बात करें तो उनका नाम धीरज विलासराव देशमुख है। दीपशिखा देशमुख के पति धीरज राजनीति में हैं। बता दें कि धीरज, रितेश देशमुख के बड़े भाई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रितेश देशमुख से जुड़ेगा रकुल प्रीत सिंह का रिश्ता

रकुल प्रीत सिंह की ननद दीपशिखा देशमुख बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की भाभी हैं। इस नाते रकुल का रिश्ता भी देशमुख परिवार से जुड़ेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह के देवर

जैकी भगनानी के भाई निक्की भगनानी से भी रकुल प्रीत सिंह का रिश्ता बनेगा। निक्की, शादी के बाद रकुल के देवर कहलाएंगे। निक्की फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह के सास-ससुर

बात दें कि रकुल प्रीत के ससुर वासु भगनानी जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। वहीं, रकुल की सास पूजा भगनानी हाउसवाइफ है। 

Image credits: instagram

Anushka और Virat के नाम से है बेटे Akaay का है ये खास कनेक्शन

दूसरी बार मां बनीं अनुष्का शर्मा, डिलीवरी के 5 दिन बाद बोलीं- बेटा हुआ

प्रियंका चोपड़ा के घर में फिर बजेगी शहनाई! बहन कर रही बिजनेसमैन से शादी

चॉल में बिताए 33 साल, एक कमरे में 30 लोग, अब बाप-बेटे 300 CR के मालिक