डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
'Animal' में रणबीर कपूर , रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ-साथ दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय का भी अहम् किरदार है।
76 साल के सुरेश ओबेरॉय 'Animal' से चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली तीन फिल्मों (2019 में) में से एक ब्लॉकबस्टर, एक एवरेज तो एक फ्लॉप साबित रही।
सुरेश ओबेरॉय ने संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के पिता का रोल किया था, जो ब्लॉकबस्टर थी। वहीं, मणिकर्णिका एवरेज और 'पीएम नरेन्द्र मोदी' फ्लॉप हुईं।
'Animal' का जिस तरह का बज बना हुआ है, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबेरॉय पिछली बार फ्लॉप फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' (2019) में दिखे थे। उसके बाद उनके पास कोई फिल्म नहीं है। वे वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखेंगे।
46 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव सुरेश ओबेरॉय अब भोजपुरी फिल्मों से भी जुड़ गए हैं। उन्होंने खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष 2' में बतौर नैरेटर काम किया था।