रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का मुंबई के पाली हिल में एक आलीशान घर है, जो किसी महल से कम नहीं है।
रणबीर कपूर का यह घर 7वीं मंजिल पर 2,460 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। उन्हें इसके साथ 2 पार्किंग मिली है।
रणबीर के इस खूबसूरत घर को फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है। उन्होंने इसमें यूरोपीय टच को दिया है।
रणबीर के इस घर का ड्राइंग रूम बेहद खास है। इसमें रणबीर ने अपनी फेवरेट जर्सी लगाई हुई है।
रणबीर के इस घर में बेहद खूबसूरत बालकनी है, जिसे उन्होंने पेड़ों से सजाया है।
इसके साथ ही रणबीर ने अपने अवॉर्ड रखने के लिए एक खास एरिया भी बनवाया है। यहां पर रणबीर ने अपनी फैमिली फोटो भी लगवाई है।
इस घर में रणबीर के दादा, दिवंगत एक्टर- डायरेक्टर राज कपूर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर दीवार पर लगाई है।
Animal ने एडवांस बुकिंग में 'गदर 2' को दी मात, तोड़े कई रिकॉर्ड
गहनों में लदी नजर आईं Randeep Hooda की दुल्हनिया,वायरल हुईं तस्वीरें
इतना बोल्ड था Animal का सीन, जिस पर चली सेंसर की कैंची
1000 CR है सनी, बॉबी धर्मेंद की नेटवर्थ, सब पर भारी पड़ते हैं अभय देओल