रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की रिलीज का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके दमदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस के अंदर फिल्म का क्रेज काफी बढ़ गया है।
इस बीच 'एनिमल' के पहले दिन के शो को देखने के लिए काफी तगड़ी एडवांस बुकिंग हो रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह फिल्म रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इसने रिलीज से पहले ही प्री टिकट सेल से 19.7 करोड़ की कमाई कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने हिंदी वर्जन से 17.16 करोड़ रुपए का हाईएस्ट कलेक्शन किया है।
वहीं तेलुगु वर्जन से 'एनिमल' ने 2.44 करोड़ रुपए, तमिल डब वर्जन से लगभग 7.16 लाख रुपए कमाए, कन्नड़ से इसने 1.95 लाख और मलयालम से 1,600 रुपए कमाए हैं।
आपको बता दें 6 हजार स्क्रीन्स से शुरू हुई फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग अब 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स तक पहुंच चुकी है। इससे मेकर्स को काफी फायदा होगा।
1 दिसंबर को फिल्म का पहला शो मुंबई और दिल्ली में सुबह करीब 7 बजे शुरू होने वाला है। ऐसे में एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 30 नवंबर की सुबह तक 7 लाख 45 हजार से अधिक टिकट बेचे हैं।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। इसके साथ ही यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनकर रिकॉर्ड बना सकती है।
रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने एडवांस बुकिंग के मामले में 'गदर 2' को मात दे दी है। वहीं इसने रिलीज के पहले ही कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।