Hindi

Salman Khan की महाडिजास्टर मूवी, एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने छोड़ दिया भारत

Hindi

सलमान खान के नाम पर चलती हैं फिल्में

सलमान खान बड़ा स्टारडम रखते हैं। बीते लगभग 30 वर्षों से उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा है। उनके नाम पर फिल्में कास्ट वसूल लेती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान की फिल्में हुईं सुपर फ्लॉप

एक्टर के करियर में भी उतार- चढ़ाव का दौर आया है। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो चुकी हैं ।

Image credits: Facebook
Hindi

लाखों की कमाई में सिमटी सलमान की फिल्म

सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में मेरीगोल्ड को शुमार किया जाता है। भारत में इसकी कमाई लाखों में ही सिमट गई थी।

Image credits: social media
Hindi

मैरीगोल्ड हुई सुपर फ्लॉप

Marigold फिल्म सलमान की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी कही जाती है। इसने भारत में महज 90 लाख रुपए की कमाई की थी ।

Image credits: social media
Hindi

विदेशों में भी कमाई नहीं कर पाई फिल्म

मैरीगोल्ड को एक विदेशी ने डायरेक्ट किया था । बावजूद इसके मूवी ने वर्ल्ड वाइड 2.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिकी डायरेक्टर और एक्ट्रेस को किया गया कास्ट

अमेरिकी निवासी डायरेक्टर विलार्ड कैरोल ने बेहद काबिल अली लार्टर को मैरीगोल्ड के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी थी । इस फिल्म में अमेरिकी एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

राजकुमार पर फिदा हो जाती है विदेशी एक्ट्रेस

इसकी स्टोरी में एक अमेरिकी एक्ट्रेस भारत आती है, जहां उसकी मुलाकात एक प्रिंस से होती है, जिससे वो प्यार करने लगती है। क्रिटिक्स ने इस मूवी पर कोई बेहतर रिव्यू नहीं दिया था।

Image credits: social media
Hindi

मैरीगोल्ड बनी बड़ी डिजास्टर

मैरीगोल्ड ने भारत में 90 लाख तो पूरी दुनिया में महज 2.29 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद विलार्ड कैरोल ने किसी मूवी की मेकिंग में शामिल नहीं हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

विलार्ड कैरोल किसी नए प्रोजेक्ट को नहीं किया साइन

डायरेक्टर, राइटर या प्रोड्यूसर के तौर पर मैरीगोल्ड विलार्ड कैरोल की अंतिम फिल्म थी। पिछले 16 सालों में उन्होंने एक भी फिल्म पर काम नहीं किया है।

Image credits: social media
Hindi

डायरेक्टर, एक्ट्रेस ने छोड़ा भारत

मैरी गोल्ड के डायरेक्टर अली लार्टर ने भी किसी अन्य हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है। एक्ट्रेस भी फिर किसी हिंदी मूवी में दिखाई नहीं दी है।

Image credits: social media

विक्की कौशल की Sam Bahadur के बारे में जानें यह 7 खास बातें

ऐसा दिखता है Animal स्टार रणबीर कपूर का आलीशान घर, देखें इनसाइड PHOTOS

Animal ने एडवांस बुकिंग में 'गदर 2' को दी मात, तोड़े कई रिकॉर्ड

गहनों में लदी नजर आईं Randeep Hooda की दुल्हनिया,वायरल हुईं तस्वीरें