सलमान खान बड़ा स्टारडम रखते हैं। बीते लगभग 30 वर्षों से उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा है। उनके नाम पर फिल्में कास्ट वसूल लेती हैं।
एक्टर के करियर में भी उतार- चढ़ाव का दौर आया है। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो चुकी हैं ।
सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में मेरीगोल्ड को शुमार किया जाता है। भारत में इसकी कमाई लाखों में ही सिमट गई थी।
Marigold फिल्म सलमान की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी कही जाती है। इसने भारत में महज 90 लाख रुपए की कमाई की थी ।
मैरीगोल्ड को एक विदेशी ने डायरेक्ट किया था । बावजूद इसके मूवी ने वर्ल्ड वाइड 2.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
अमेरिकी निवासी डायरेक्टर विलार्ड कैरोल ने बेहद काबिल अली लार्टर को मैरीगोल्ड के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी थी । इस फिल्म में अमेरिकी एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था।
इसकी स्टोरी में एक अमेरिकी एक्ट्रेस भारत आती है, जहां उसकी मुलाकात एक प्रिंस से होती है, जिससे वो प्यार करने लगती है। क्रिटिक्स ने इस मूवी पर कोई बेहतर रिव्यू नहीं दिया था।
मैरीगोल्ड ने भारत में 90 लाख तो पूरी दुनिया में महज 2.29 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद विलार्ड कैरोल ने किसी मूवी की मेकिंग में शामिल नहीं हुए हैं।
डायरेक्टर, राइटर या प्रोड्यूसर के तौर पर मैरीगोल्ड विलार्ड कैरोल की अंतिम फिल्म थी। पिछले 16 सालों में उन्होंने एक भी फिल्म पर काम नहीं किया है।
मैरी गोल्ड के डायरेक्टर अली लार्टर ने भी किसी अन्य हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है। एक्ट्रेस भी फिर किसी हिंदी मूवी में दिखाई नहीं दी है।