Hindi

विक्की कौशल की Sam Bahadur के बारे में जानें यह 7 खास बातें

Hindi

सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है 'सैम बहादुर'

'सैम बहादुर' की कहानी भारत के सबसे महान युद्ध नायकों में से एक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है।

Image credits: Social Media
Hindi

बायोपिक है 'सैम बहादुर'

ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। सैम मानेकशॉ 1971 में इंडिया पाकिस्तान की वॉर के समय इंडियन आर्मी के चीफ थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन थे सैम मानेकशॉ?

सैम मानेकशॉ को कई सम्मान प्राप्त हुए। 1973 में उन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि से नवाजा गया। वो इस पद से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय जनरल थे।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने निभाया सैम मानेकशॉ का रोल

'सैम बहादुर' को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। इसमें लीड रोल में विक्की कौशल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की के अलावा फिल्म में हैं यह एक्ट्रेसेस

'सैम बहादुर' में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। सान्या फिल्म में विक्की की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

1 दिसंबर को रिलीज होगी 'सैम बहादुर'

फातिमा भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में है। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं इसकी टक्कर रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस कर रहे 'सैम बहादुर' की रिलीज का इंतजार

'सैम बहादुर' में विक्की हूबहू सैम मानेकशॉ जैसे दिख रहे हैं। इस वजह से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

ऐसा दिखता है Animal स्टार रणबीर कपूर का आलीशान घर, देखें इनसाइड PHOTOS

Animal ने एडवांस बुकिंग में 'गदर 2' को दी मात, तोड़े कई रिकॉर्ड

गहनों में लदी नजर आईं Randeep Hooda की दुल्हनिया,वायरल हुईं तस्वीरें

इतना बोल्ड था Animal का सीन, जिस पर चली सेंसर की कैंची