Reema Lagoo की वो 7 फिल्में, जिसमें मां का रोल कर वे अमर हो गईं
रीमा लागू वो एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने फिल्मों में मां का रोल कर अहम् मुकाम बनाया था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानिए मां के रोल में उनकी 7 शानदार फिल्मों के बारे में...
Bollywood Jun 21 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1. क़यामत से क़यामत तक (1988)
मंसूर खान निर्देशित इस फिल्म में रीमा ने जूही चावला की मां का रोल निभाया था। फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे।
Image credits: Social Media
Hindi
2.मैंने प्यार किया (1989)
रीमा लागी इस फिल्म में सलमान खान की मां बनी थीं। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म में भाग्यश्री सलमान की हीरोइन थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
3.हम आपके हैं कौन (1994)
सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म में रीमा माधुरी दीक्षित की मां के रोल में दिखी थीं। सलमान खान इस फिल्म में मुख्य अभिनेता थे।
Image credits: Social Media
Hindi
4.हम साथ साथ हैं (1999)
सूरज बड़जात्या इस फिल्म के डायरेक्टर थे और रीमा ने इसमें सलमान खान की मां का रोल किया था। फिल्म में सलमान की हीरोइन सोनाली बेंद्रे थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
5. वास्तव : द रियलिटी (1999)
रीमा लागू ने इस फिल्म में संजय दत्त की मां की भूमिका निभाई थी। फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
6.जिस देश में गंगा रहता है (2000)
फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया था। रीमा लागू इस फिल्म में गोविंदा की मां (जो उन्हें पालती हैं) का रोल किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
7. कल हो ना हो (2003)
रीमा लागू को इस फिल्म में शाहरुख़ खान की मां के रोल में देखा गया था। निखिल आडवाणी ने फिल्म का डायरेक्शन किया था।