Hindi

सैफ अली खान की फैमिली में आईं 3 हिंदू-सिख बहुएं, कितनों ने बदला धर्मं?

सैफ अली खान की फैमिली में अभी तक तीन हिंदू-सिख हीरोइनें बहू बनकर आ चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से किस-किसने धर्म परिवर्तन किया और किसने नहीं किया? जानिए पूरी डिटेल....

Hindi

सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ब्राह्मण हैं

सैफ की मां शर्मिला टैगोर बंगाली ब्राह्मण कम्युनिटी से आती हैं। जब उन्होंने सैफ के पिता क्रिकेटर टाइगर पटौदी उर्फ़ मंसूर अली खान पटौदी से शादी की, तब उन्होंने अपना धर्म बदला था।

Image credits: Social Media
Hindi

धर्म बदलकर शर्मिला टैगोर ने अपना नाम क्या रखा था?

शर्मिला टैगोर ने जब इस्लाम कबूल किया तो उन्होंने अपना नाम आयशा सुल्ताना रख लिया था। खुद एक्ट्रेस ने एक बातचीत के दौरान धर्म परिवर्तन की बात कबूल की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

धर्म बदलने से पहले धार्मिक नहीं थीं शर्मिला टैगोर

सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर शर्मिला ने बताया था कि इस्लाम कबूल करने से पहले वे धार्मिक नहीं थीं। लेकिन अब वे हिंदू धर्म और इस्लाम दोनों के बारे में बहुत कुछ जानती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमृता सिंह दूसरी हीरोइन, जो पटौदी परिवार में आईं

अमृता सिंह ने 1991 में 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की। इससे पहले वे सिख से मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट हुई थीं और उन्होंने एक मुस्लिम नाम भी अपनाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना कपूर ने शादी के बाद धर्म नहीं बदला

करीना कपूर पंजाबी हिंदू फैमिली से आती हैं। उन्होंने 2012 में सैफ अली खान से शादी की। लेकिन  उन्होंने कभी अपना धर्म नहीं बदला और ना ही सैफ ने उन्हें ऐसा करने के लिए कोई दबाव बनाया।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान के बहनोई भी हिंदू

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी की, जो धर्म से हिंदू हैं। वहीं सैफ की दूसरी बहन सबा अली खान ने शादी ही नहीं की।

Image credits: Social Media

वो मॉडल जिसके लिए Saif ने छोड़ा अमृता को,फिर ऐसे हुई Kareena की एंट्री

बेटे इब्राहिम ने कैसे बचाई सैफ अली खान की जान? हर ओर हो रही चर्चा

B-Town में 7 STAR को मिली है सिक्योरिटी, लिस्ट में आएगा सैफ का भी नाम?

36 की उम्र में मरते-मरते बचे थे सैफ अली खान, सदमे में आ गया था परिवार!