Hindi

वो मॉडल जिसके लिए Saif ने छोड़ा अमृता को,फिर ऐसे हुई Kareena की एंट्री

Hindi

सैफ़ अली की पहली पत्नी अमृता सिंह का प्यार 'ये दिल्लगी' से शुरु हुआ।

Image credits: social media
Hindi

कुछ महीने डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था।

Image credits: social media
Hindi

कुछ महीने डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था।

Image credits: social media
Hindi

सैफ़-अमृता की शादी के बाद सारा और इब्राहिम अली खान पैदा हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

सैफ, अमृता की शादी 13 साल बाद एक्टर के नए अफेयर की वजह से टूट गई।

Image credits: social media
Hindi

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक की वजह इटालियन मॉडल rosa catalano थीं।

Image credits: social media
Hindi

रोजा इटली से भारत आ गईं, दोनों के बीच करीब 2 साल रिलेशनशिप रही।

Image credits: social media
Hindi

सैफ अली खान का बार-बार मूड स्विंग होने से रोजा परेशान हो गईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

रोजा को सैफ की बेरुखी पसंद नहीं आई तो दोनों ने ब्रेकअप कर लिया ।

Image credits: social media
Hindi

सैफ का दिल टूट चुका था, इस बीच करीना के साथ टशन की शूटिंग शुरु हो गई।

Image credits: Our own
Hindi

करीना की खूबसूरती ने सैफ को उनका दीवाना बना दिया, फिर दोनों एक हो गए।

Image credits: Instagram

बेटे इब्राहिम ने कैसे बचाई सैफ अली खान की जान? हर ओर हो रही चर्चा

B-Town में 7 STAR को मिली है सिक्योरिटी, लिस्ट में आएगा सैफ का भी नाम?

36 की उम्र में मरते-मरते बचे थे सैफ अली खान, सदमे में आ गया था परिवार!

इन 3 सवालों का मिल गया जवाब तो चुटकियों में सुलझेगा सैफ अली खान केस