Hindi

बेटे इब्राहिम ने कैसे बचाई सैफ अली खान की जान? हर ओर हो रही चर्चा

Hindi

54 साल के सैफ अली खान पर चाकुओं से हमला

बुधवार रात 54 साल के सैफ अली खान पर उनके मुंबई वाले घर में चोरी के इरादे से घुसे एक शख्स ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे इब्राहिम अली खान की सूझबूझ की हो रही तारीफ़

पूरे मामले में सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने जो सूझबूझ दिखाई, उसकी खूब तारीफ़ हो रही है। उन्होंने खून से लथपथ अपने पिता को बिना देरी किए अस्पताल पहुंचाया।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर इब्राहिम अली खान की चर्चा क्यों हो रही?

23 साल के इब्राहिम ने पिता सैफ को टाइमली हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कार का इंतज़ार नहीं किया, बल्कि वे उन्हें ऑटो-रिक्शा में लेकर लीलावती अस्पताल रवाना हो गए, जो घर से 2 KM दूर था।

Image credits: Social Media
Hindi

घटना के वक्त का वीडियो हो रहा वायरल

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना के बाद के एक वीडियो में सैफ की पत्नी करीना ऑटो-रिक्शा के पास खड़ी होकर घर के कर्मचारियों से बात करती नज़र आईं वे घबराई हुई भी दिखीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान को तड़के 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया

बताया जा रहा है कि सैफ को तड़के 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस वक्त ड्राइवर उपलब्ध नहीं थे। इसी के चलते इब्राहिम ने उन्हें तुरंत ऑटो-रिक्शा से अस्पताल ले जाने का फैसला लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान की हालत अब कैसी है?

मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं। उनके पूरे शरीर पर 6 गंभीर घाव हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिसे निकाल दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान की तुरंत सर्जरी भी करनी पड़ी

लीलावती हॉस्पिटल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि स्पाइनल फ्लूइड को रिपेयर करने के लिए सैफ की तुरंत सर्जरी करनी पड़ी। सैफ के हाथ-गर्दन के दाएं ओर 2 गहरे जख्म भी उन्हें हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कब डिस्चार्ज हो सकते हैं सैफ अली खान

बताया जा रहा है कि सैफ स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें कल (शुक्रवार) ICU में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद रिकवरी को देखते हुए अगले दो दिन में उनका डिस्चार्ज प्लान किया जाएगा।

Image credits: Social Media

B-Town में 7 STAR को मिली है सिक्योरिटी, लिस्ट में आएगा सैफ का भी नाम?

36 की उम्र में मरते-मरते बचे थे सैफ अली खान, सदमे में आ गया था परिवार!

इन 3 सवालों का मिल गया जवाब तो चुटकियों में सुलझेगा सैफ अली खान केस

भोपाल के नवाब है Saif,फ्लैग हाउस ही नहीं हजारों CR की संपत्ति के मालिक