बुधवार रात 54 साल के सैफ अली खान पर उनके मुंबई वाले घर में चोरी के इरादे से घुसे एक शख्स ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हुए हैं।
पूरे मामले में सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने जो सूझबूझ दिखाई, उसकी खूब तारीफ़ हो रही है। उन्होंने खून से लथपथ अपने पिता को बिना देरी किए अस्पताल पहुंचाया।
23 साल के इब्राहिम ने पिता सैफ को टाइमली हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कार का इंतज़ार नहीं किया, बल्कि वे उन्हें ऑटो-रिक्शा में लेकर लीलावती अस्पताल रवाना हो गए, जो घर से 2 KM दूर था।
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, घटना के बाद के एक वीडियो में सैफ की पत्नी करीना ऑटो-रिक्शा के पास खड़ी होकर घर के कर्मचारियों से बात करती नज़र आईं वे घबराई हुई भी दिखीं।
बताया जा रहा है कि सैफ को तड़के 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस वक्त ड्राइवर उपलब्ध नहीं थे। इसी के चलते इब्राहिम ने उन्हें तुरंत ऑटो-रिक्शा से अस्पताल ले जाने का फैसला लिया।
मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं। उनके पूरे शरीर पर 6 गंभीर घाव हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिसे निकाल दिया गया।
लीलावती हॉस्पिटल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि स्पाइनल फ्लूइड को रिपेयर करने के लिए सैफ की तुरंत सर्जरी करनी पड़ी। सैफ के हाथ-गर्दन के दाएं ओर 2 गहरे जख्म भी उन्हें हुए हैं।
बताया जा रहा है कि सैफ स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें कल (शुक्रवार) ICU में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद रिकवरी को देखते हुए अगले दो दिन में उनका डिस्चार्ज प्लान किया जाएगा।