Hindi

36 की उम्र में मरते-मरते बचे थे सैफ अली खान, सदमे में आ गया था परिवार!

Hindi

अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान

मुंबई के घर में चाकू से हुए हमले के बाद सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं। वैसे पहले भी एक बार वे मौत को मात दे चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

36 साल की उम्र में जब सैफ अली खान ने दी मौत को मात

यह 2007 में तब की बात है, जब सैफ अली खान को अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उनके साथ ऐसा कुछ हुआ था कि पूरा पटौदी परिवार चिंता में पड़ गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर सैफ अली खान के साथ ऐसा हुआ क्या था?

दरअसल, 2007 में जब सैफ अली खान स्टारडस्ट अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस के लिए रिहर्सल कर रहे थे, तब उनके सीने में अचानक दर्द उठा और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान को आया था हार्ट अटैक

जब सैफ अली खान अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उनकी ECG की तो पता चला कि उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया था। हालांकि, सैफ को एक दिन की निगरानी में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान को कैसे आया था हार्ट अटैक

जब मीडिया में सैफ के हार्ट अटैक की बात सामने आई तो उनके चाहने वाले चिंता में पड़ गए थे। उनकी बहन सोहा ने बताया था कि बिना आराम किए लगातार काम करने की वजह से ऐसा हुआ था।

Image credits: Social Media

इन 3 सवालों का मिल गया जवाब तो चुटकियों में सुलझेगा सैफ अली खान केस

भोपाल के नवाब है Saif,फ्लैग हाउस ही नहीं हजारों CR की संपत्ति के मालिक

सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा हमलावर? यह एक गलती पड़ गई भारी!

ऐसा दिखता है Saif Ali Khan का महल जैसा पटौदी हाउस, देखें 8 PHOTOS