Hindi

एक नाम से बनी 3 फिल्में, 2 ब्लॉकबस्टर पर 1 ढेर, जिसकी वजह ये सुपरस्टार

Hindi

सैफ अली खान की रेस 2

2013 में आई सैफ अली खान की फिल्म रेस 2 की रिलीज को 12 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर किया था।

Image credits: instagram
Hindi

रेस 2 का कलेक्शन

सैफ अली खान- जॉन अब्राहम की फिल्म रेस 2 को 94 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने 173.36 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

रेस का सीक्वल थी रेस 2

आपको बता दें कि रेस 2, 2008 में आई फिल्म रेस का सीक्वल थी। दोनों ही फिल्म में सैफ अली खान लीड रोल में थे। 46 करोड़ के बजट की फिल्म ने 103.45 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

रेस 3 रही डिजास्टर

2018 में रेस की तीसरा पार्ट रेस 3 आया। लेकिन इस फिल्म में सबकुछ बदल गया। फिल्म सैफ अली खान की जगह सलमान खान लीड रोल में आ। फिल्म डिजास्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

रेस 3 में भारी भरकम स्टारकास्ट

रेस 3 में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिज, डेजी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम सहित कई स्टार्स थे।

Image credits: instagram
Hindi

रेस 3 का कलेक्शन

सलमान खान की रेस 3 बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबति हुई। हालांकि, फिल्म ने कमाई अच्छी की थी। फिल्म ने 295 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram

अक्षय कुमार की वो फिल्म, जो 1 नाम से 4 बार बनीं, चारों बार किया धमाका

बॉडीकॉन कट ड्रेस में Rakul Preet Singh ने दिखाई कातिल अदाएं,देखें PIC

अक्षय कुमार नहीं, यह है Sky Force का असली हीरो, हर ओर हो रही तारीफ़!

वो क्रिकेटर जिसने Asha Bhosle की पोती के साथ मनाया बर्थडे, VIRAL PICS