Hindi

जीजा आयुष शर्मा ने छोड़ी सलमान खान कंपनी, खुद बताई इसकी असली वजह

Hindi

सलमान खान की कंपनी से अलग हुए जीजा आयुष शर्मा

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स (SKF) से अलग हो गए हैं। खुद आयुष ने एक बातचीत के दौरान इस बारे में खुलकर बात की।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या सलमान खान के साथ हुई आयुष शर्मा की अनबन?

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि सलमान और आयुष  के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शायद इसीलिए उन्होंने SKF छोड़ दिया। लेकिन आयुष ने इससे इनकार किया।

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष शर्मा ने वायरल अफवाह पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में वायरल अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए आयुष शर्मा ने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है। यह मेरा घर है। कोई भी एक्टर एक ही प्रोडक्शन हाउस के साथ काम नहीं करता।"

Image credits: Social Media
Hindi

अफवाह को आयुष शर्मा ने बताया फनी

आयुष शर्मा ने वायरल अफवाह को फनी बताया और कहा, "ईमानदार से कहूं तो यह फनी है। लेकिन मेरी पसंद को लेकर बहुत डिस्कशन किया जा रहा है।"

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष शर्मा ने आखिर क्यों छोड़ी सलमान खान की कंपनी?

बकौल आयुष, "मैं सिर्फ फैमिली, बंद सेटअप में काम नहीं कर सकता। क्योंकि ऐसे में मेरी ग्रोथ रुक जाएगी। परिवार से बाहर निकलकर काम करने का फैसला सोच-समझकर लिया गया था।"

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष शर्मा बोले- मेरे लिए यह फैसला बेहद जरूरी था

आयुष बोले, "यह मेरे लिए बेहद जरूरी था कि मैं आगे बढूं, सीखूं, विकसित होऊं और ऐसा लायक बनूं कि मुझे वापस बुलाया जाए।"

Image credits: Social Media
Hindi

SKF की फिल्म से किया था आयुष शर्मा ने डेब्यू

आयुष शर्मा ने सलमान खान फिल्म्स की फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म महज 11.24 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही थी। उनकी दूसरी फिल्म 'अंतिम' भी SKF के साथ थी और फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रुस्लान के प्रमोशन में व्यस्त हैं आयुष शर्मा

आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'रुस्लान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 26 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर करण भुलानी और प्रोड्यूसर केके राधामोहन हैं।

Image credits: Social Media

सलमान खान की बहन या जीजा कौन ज्यादा अमीर, जानिए दोनों की नेट वर्थ

अलगाव की खबरें ! सालगिरह पर कुछ ऐसे अंदाज़ में दिखे Aishwarya, अभिषेक

8 बॉलीवुड कपल ने की गुपचुप शादी, 1 की वेडिंग PIX अभी तक नहीं आई सामने

शादी के 4 महीने बाद ये क्या बोली आमिर खान की बेटी, B टाउन में कोहराम