सलमान की पहली फिल्म सबसे डिजास्टर, ऐसा रहा खान खानदान का डेब्यू
Bollywood Nov 24 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
सलमान खान की भांजी अलिजेह का डेब्यू
सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म 'फैरी' 24 नवम्बर को रिलीज हो गई है। फिल्म को रिव्यू जबरदस्त मिले हैं। ओपनिंग कैसी करती है यह आगे पता चलेगा।
Image credits: Facebook
Hindi
खान खानदान में सबसे कमजोर डेब्यू सलमान का
अगर खान खानदान का इतिहास उठाकर देखें तो अब तक सबसे कमजोर डेब्यू सलमान खान का रहा है। जानिए खान परिवार के सभी सदस्यों के डेब्यू के बारे में...
Image credits: Facebook
Hindi
सलीम खान
सलीम खान की पहली तीन फ़िल्में कुछ खास नहीं थीं। उन्हें पहचान 1962 में रिलीज हुई 'प्रोफ़ेसर' से मिली थी। इस फिल्म ने उस वक्त 1 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
सलमान खान
सलमान खान की पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी थी', जो 1988 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.3 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
अरबाज़ खान
अरबाज़ खान की डेब्यू फिल्म 'दरार' ने 6.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
अतुल अग्निहोत्री
सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री की पहली तीन फ़िल्में खास नहीं थीं। लेकिन चौथी हिट रही। यह फिल्म थी 'आतिश', जो 1994 में आई थी। फिल्म ने 6.2 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने जब 1998 में फिल्म 'दिल से' से डेब्यू किया, तब वे अरबाज़ खान की पत्नी थीं। इस फिल्म ने 10.76 करोड़ रुपए कमाए थे। बावजूद इसके यह फ्लॉप रही थी।
Image credits: Facebook
Hindi
सोहेल खान
सोहेल खान की डेब्यू फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' 2002 में रिलीज हुई थी और इस फ्लॉप फिल्म ने 6.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
आयुष शर्मा
सलमान के छोटे बहनोई आयुष शर्मा की पहली फील्म 'लवयात्री' (2018) ने 10 करोड़ रुपए कमाए थे।