रिलीज से पहले शाहरुख खान ने खोल दिया Dunki का सीक्रेट
Bollywood Nov 24 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
डंकी टाइटल ने किया फैंस को सरप्राइज
डंकी टाइटल ने दर्शकों को थोड़ा अचंभित ( सरप्राइज ) किया है। वहीं शाहरुख खान ने इसके बारे में फैंस के साथ डिटेल शेयर करके सीक्रेट खोल दिया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
SRK ने समझाया डंकी का मतलब
गुरुवार को, शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ एक शॉर्ट ask me anything सेशन आयोजित किया, जहां उन्होंने एक फैंस को डंकी शब्द की मीनिंग समझाई।
Image credits: Facebook
Hindi
किंग खान से सीधा सवाल
AMA सेशन के दौरान, एक फैंस ने शाहरुख से पूछा, "एसआरके सर फिल्म का नाम डंकी रखने की वजह बता सकते हैं ?"
Image credits: Facebook
Hindi
डंकी नाम नहीं प्रोसेस है
शाहरुख ने बताया, ''डंकी इंलीगल तरीके से दूसरे देश में एंट्री करने की प्रोसेस है। इसे शॉर्ट में डंकी कहा जाता है। इसे फंकी...हंकी...या हां मंकी जैसा प्रोनाउंस किया जाता है!!!''
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर एरिया में होता है डंकी शब्द का इस्तेमाल
डंकी शब्द का इस्तेमाल वहां करते हैं, जो अवैध तरीके से किसी शख्स को दूसरे देश की सीमा पार कराते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लुट पुट गया ने बनाया रिकॉर्ड
23 नवंबर को डंकी ड्रॉप 2 लुट पुट गया रिलीज कर दिया है। इसने 24 घंटों में 31 मिलियन व्यूज से ज्यादा बटोरकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
Image credits: instagram
Hindi
कम बजट में बनाई गई डंकी
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 85 करोड़ रुपये के बजट के साथ बीते छह वर्षों में शाहरुख की सबसे कम बजट वाली फिल्म है।
Image credits: Social Media
Hindi
डंकी की स्टार कास्ट
डंकी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं। यह फिल्म क्रिसमस वीकएंड से पहले 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।