Hindi

सलमान खान की चहेती शहनाज गिल ने ब्लॉक किया सुपरस्टार का नंबर !

Hindi

शहनाज गिल ने किया एक्सेप्ट ।

शहनाज गिल ने एक्सेप्ट किया है कि उन्होंने सलमान खान को किसी का भाई किसी की जान ऑफर करने के बाद उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था ।

Image credits: instagram
Hindi

KKBKKJ का ऑफर के समय ब्लॉक कर दिया था नंबर।

शहनाज गिल ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने सलमान खान का नंबर तब ब्लॉक कर दिया था जब सलमान ने उन्हें किसी का भाई किसी की जान का ऑफर  के लिए कॉल किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार ।

एक्ट्रेस Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं ।

Image credits: Our own
Hindi

सलमान के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर ।

शहनाज गिल किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ नजर आएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

बिग बॉस 13 के बाद सलमान से हुई दोस्ती ।

बिग बॉस 13 में पार्टीसिपेट करने के बाद से उनकी बॉलीवुड के "सुल्तान" के साथ एक अच्छी फ्रेंडशिप हुई ।

Image credits: instagram
Hindi

द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी शहनाज गिल ।

किसी का भाई किसी की जान की टीम ने फिल्म का प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो का दौरा किया था।

Image credits: instagram
Hindi

अनजाने में कर दिया नंबर ब्लॉक ।

TKSS पर, शहनाज़ ने खुलासा किया कि कैसे उसने अनजाने में सलमान का नंबर ब्लॉक कर दिया था ।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज ने इस वजह से किया सलमान का नंबर ब्लॉक ।

सुपरस्टार ने गिल को अपने KKBKKJ की पेशकश करने के लिए बुलाया, लेकिन चूंकि यह एक अननोन नंबर था, इसलिए शहनाज ने इसे ब्लॉक कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

गुरुद्वारा में आया था कॉल ।

KKBKKJ एक्ट्रेस ने कहा, 'वे अमृतसर में गुरुद्वारा में थी, तभी मुझे एक अनजान नंबर से फोन आया। और मुझे अनजान नंबर ब्लॉक करने की आदत है, इसलिए उन्होंने ऐसा ही किया।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज ने किया रिटर्न कॉल ।

इसके बाद उन्हें पता चला कि सलमान सर उन्हें कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने नंबर अनलॉक करके सुपरस्टार से बात की थी।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने की फिल्म ऑफर ।

सलमान खान को जब उन्होंने रिटर्न कॉल किया, इसके बाद उन्होंने मुझे KKBKKJ फिल्म ऑफर की और इस तरह मुझे फिल्म मिली।"

Image credits: Our own

गोरी होने केलिए काजोल ने कराया ट्रीटमेंट? एक्ट्रेस ने बताई पूरी सच्चाई

इन 10 पॉवरपैक्ड एक्शन फिल्मों से सलमान खान करेंगे BOX OFFICE राज

3 बच्चों की मां पर लगा घिनौना इल्जाम तो बौखलाई, जानें कौन है ये हीरोइन

खास है सलमान की नई बुलेट प्रूफ कार का नंबर, जानिए सुपरस्टार से कनेक्शन